January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उधमसिंहनगर पुलिस और एसओजी टीम ने करीब 52 लाख के खोये मोबाईल किये बरामद,302 लोगो खोये फोन सौंप कर लौटाई खोई हसीं,मोबाईल वापस पाने वालो ने पुलिस के कार्य की कि जमकर तारीफ।

• एस0ओ0जी उधम सिंह नगर द्वारा 50 लाख रुपये से अधिक कीमत के खोये हुए मोबाइल किये बरामद
• सैकड़ों लोगों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान, अपना खोया मोबाइल पाकर खुश हुए लोग
• उधम सिंह नगर पुलिस की मोबाईल रिकवरी करने पर की जमकर प्रसंशा l

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा पुलिस अधीक्षक अपराध/ पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक नगर/ ऑपरेशन के नेतृत्व में एस० ओ०जी० प्रभारी एवं उनकी टीम को जनपद के विभिन्न थानों से प्राप्त गुमशुदगी / चोरी हुए मोबाईल फोनों के प्रार्थना पत्रों पर बरामदगी व आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये थे ।

एस०ओ०जी टीम द्वारा थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर सर्विलांस के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही कर उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों गैर राज्य उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद रामपुर, पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद, कासगंज, लखीमपुर खीरी आदि जनपदों से विभिन्न कम्पनियों के 300 से अधिक मोबाईल फोन कीमत लगभग 52 लाख रुपये को बरामद कर मोबाईल धारकों के सुपुर्द कर उन्हें खुशियां दिलायी गयी, जिसकी उच्चाधिकारियों एवं आम जनता द्वारा प्रशंसा की गयी ।

बरामदगी –
1. विभिन्न कम्पनियों के खोये हुए कुल 302 मोबाईल फोन
2. अनुमानित कीमत लगभग 52 लाख रुपये

You may have missed

Share