August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उधमसिंहनगर पुलिस और एसओजी टीम ने रचा इतिहास,नकली नोट छापने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश,22 लाख के हूबहू असली जैसे नकली नोट किये बरामद,गिरोह के दो लोगो को उपकरणो सहित किया गिरफ्तार।

👉🏻बाईस लाख रुपये से अधिक के नकली करेंसी नोट ( जाली मुद्रा ) व हाई क्वालिटी इंक, प्रिंटर, ई-स्टाम्प पेपर, पेपर कटर मशीन आदि अन्य उपकरण बरामद।
👉🏻गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 2500 का नगद ईनाम।
👉🏻उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा भविष्य में भी अपराधियों के विरुद्ध जारी रहेगा अभियान।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद उधमसिंह नगर की एस0ओ0जी टीम को जनपद उधमसिंह नगर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों संलिप्त नकली नोट बनाने वाले गिरोह के लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर, क्षेत्राधिकारी आँपरेशन जनपद उधमसिंह नगर के निर्देशन में प्रभारी एस0ओ0जी0 निरीक्षक विजेन्द्र शाह के नेत्रत्व में एक टीम का गठन किया गया।

जिस क्रम में टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक 04/05/2022 को काशीपुर क्षेत्र में मुखबिर की .सूचना पर काशीपुर पुराना ढेला पुल के पास सड़क किनारे बाईक के उपर बैठे अभियुक्तगण क्रमशः

1-राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू पुत्र सतनाम सिंह निवासी बैराज कालोनी मौहल्ला शक्तिनगर थाना व जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश,

2- बूटा सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी भोगपुर पो0 बढ़ापुर तहसील व थाना नगीना जिला बिजनौर

को 2208500 (बाईस लाख आठ हजार पांच सौ रुपये ) नकली करेंसी नोट 500 रुपये के कुल 4417 नोट व पांच सौ के एकतरफा छपे कुल 18 नोट के साथ गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ अभियुक्तगणों की निशादेही पर बिजनौर बड़ापुर भोगपुर स्थित रोड के किनारे जनसेवा केन्द्र के अंदर जाली नोट बनाने की मशीन मानीटर लेनोवो कंपनी,एक अदद प्रिंटर HP कंपनी,एक अदद मिनी सीपीयू,एक डाटा केबिल व एक अदद पेपर कटर जिसमें ब्राईट आफिस लिखा तथा एक पेपर रिम कुल 100 अदद, एक तरफ छपे हुये जाली नोट दो, OMV336910 के दो, OMV336911के दो तथा बिना सीरियल नंबर अंकित नोट के पिछले सिरे के एक तरफ छपे हुये कुल 12 नोट तथा पूर्ण रुप से छपे हुये सीरियल नंबर OCM536760 का एक नोट तथा OCM 536736 के दो नोट बरामद किये।

पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि यह नोट हम खुद भोगपुर थाना बड़ापुर जिला बिजनौर स्थित सी.एच.सी सेंटर के कार्यालय पर प्रिटिंग मशीन से छापते है उसी में जाली नोट बनाने की प्रिटिंग मशीन आदि उपकरण रहते हैं और इस जाली करेंसी को भीड़ भाड़ वाले शहरों में असली के रुप में बेचकर आर्थिक लाभ कमाने के लालच में आज हम इन जाली नोटों को काशीपुर क्षेत्र में असली के रुप में उपयोग करने व बेचने आये थे पूर्व में भी हम लोग नकली नोटों को उत्तर प्रदेश के कई जनपद यथा मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर व अन्य कई जनपदों में प्रयोग कर लाभ कमा चुके हैं इस कार्य को हम कई वर्षों से करते आ रहे हैं। अभियुक्त राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू उपरोक्त पूर्व में भी धोखा धड़ी के मामलों में जेल जा चुका है । अभियुक्तगणों का अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

 

You may have missed

Share