
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख — सरकारी भूमि पर धोखाधड़ी और कूटरचना करने वाला अभियुक्त असगर अली आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया आरोपी असगर अली फर्जी दस्तावेज़ों से सरकारी ज़मीन बेचने के मामले मे गिरफ्तार हुआ है आरोपी असगर अली ने सरकारी ज़मीन को 100,100 रुपयों के स्टाम्प पर लिख कर अपने समाज की पूरी बस्ती बसा कर डेमोग्राफी चेन्ज कर रहा था प्राप्त सुचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों के तहत गदरपुर पुलिस ने सरकारी भूमि को अपने नाम दर्शाकर बेचने की कोशिश करने वाले शातिर आरोपी असगर अली को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त ने हरिपुरा जलाशय के समीप सिंचाई विभाग की भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे अपना बताते हुए धोखाधड़ी का प्रयास किया था।
➡️ सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता पंकज ढौंडीयाल द्वारा दी गई तहरीर पर FIR संख्या 324/2025, धारा 420/467/468/471/427 भादवि में मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपी लंबे समय से सरकारी भूमि को खुर्द-बुर्द कर नुकसान पहुँचाने और कूटरचना द्वारा स्वामित्व प्रदर्शित कर बिक्री प्रयास में संलिप्त पाया गया।
*एसएसपी के आदेश पर त्वरित गिरफ्तारी*
🛑 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशों व पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण में विशेष टीम गठित की गई। प्रभारी निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर 09 दिसंबर 2025 को आरोपी को ठंडा नाला, गूलरभोज से गिरफ्तार किया गया।
➡️ जांच में यह भी खुलासा हुआ कि अभियुक्त असगर अली द्वारा ठंडा नाला क्षेत्र में गिरोह बनाकर बाहरी राज्यों में अपने साथियों को भेजकर सम्मोहित कर जेवरात व नगदी ठगी की वारदातें कराए जाने की जानकारी भी सामने आई है, जिसकी गहन जांच जारी है।
*न्यायालय में पेश, आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा*
➡️ गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास और उससे जुड़े अन्य व्यक्तियों की भी जांच कर रही है।
*गिरफ्तार आरोपी*
➡️ असगर अली पुत्र लाहोरी शाह, निवासी कोपा ठंडानाला, पोस्ट गूलरभोज, थाना गदरपुर, ऊधमसिंहनगर
*पुलिस टीम*
1. इंस्पेक्टर संजय पाठक, प्रभारी थाना गदरपुर
2. उ.नि. दीवान सिंह, प्रभारी चौकी गूलरभोज
3. हे.का. 160 प्रीतम सिंह
4. का. 1206 लक्ष्मण कुमार
➡️ *एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा है कि सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा, कूटरचना और धोखाधड़ी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।*

More Stories
पौड़ी पुलिस ने 2500 रूपये के इनामी आरोपी को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार,महिला के साथ मारपीट और बादसलुकी मामले मे चल रहा था फरार !
एसएसपी नैनीताल ने परेड का आयोजन कर जवानों की फिटनेस, क्षमता तथा दक्षता का किया आंकलन,वैपन हैंडलिंग में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर 02 महिला कर्मियों को दिया नगद पुरस्कार,जवानों से कहा वेपन हैंडलिंग में बने निपुण, हर परिस्थिति के लिए रहें तैयार !
राजधानी के पुलिस विभाग मे हुआ फेर बदल ,एसएसपी देहरादून ने 10 उप निरीक्षकों के किये तबदले !