January 31, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ऊधम सिंह नगर पुलिस की कोतवाली काशीपुर पुलिस ने घोड़ा हसन गैंग के दो शातिर मोबाइल चोरो को किया गिरफ्तार,चोरी के लिए चादर की आड लेकर उखाड देते थे शटर।

विगत दिनों मुख्य बाजार काशीपुर न्यू मोबाइल वर्ल्ड शॉप मे शटर तोडकर हुई चोरी के खुलासे के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को पुलिस टीम का गठन के आदेश के क्रम में व0उ0नि0 सतीश कुमार शर्मा व चौकी प्रभारी बासंफौड़ान उ0नि0 श्री सुनील सुतेड़ी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा दुसरी टीम के द्वारा पतारसी एंव सुरागरसी कर मुखविर मामूर किये गये तथा पुलिस टीम के द्वारा हरियाणा , पंजाब ,चण्डीगढ में दौराने पतारसी एंव सुरागरसी घो़ड़ा हसन गैंग का नाम प्रकाश में आया ।

*घटना का खुलासा* – व0उ0नि0 श्री सतीश कुमार शर्मा एंव चौकी प्रभारी बासफौड़ान उ0नि0 श्री सुनील सुतेड़ी के द्वारा चण्डीगढ़ में घोड़ा हसन गैंंग के सदस्य की पतारसी एंव सुरागरसी कर प्रकाश में आया कि घोड़ा हसन गैंग के सदस्य जो अपना ठिकाना बदलते रहते है तथा इस समय दिल्ली ख्याला में वर्मा के मकान में किराये पर रह रहे है। पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये दिल्ली ख्याला से अभियुक्त गण अन्जय आदि को गिरफतार किया गया तथा इनके कब्जे से चोरी के मोबाइल व आला नकब बरामद किया गया ।

*पूछताछ –* अभियुक्त गणों के द्वारा पूछताछ मेें बताया गया कि उनके द्वारा चोरी करने से पूर्व उस क्षेत्र की रैंकी की जाती हैै फिर कुछ दिनों के बाद उसी दुकान में आकर दुकान के आगे चादर लगाकर शटर को बीच से काट कर लोहे की रॉड से उठाकर एक व्यक्ति को दुकान के अन्दर घुसाकर दुकान से मोबाइल चोरी करते है और मोबाइल के डिब्बे वहीं फैंक देते है उसके उपरान्त मोबाइलों को नेपाल में बेच देते है।

*गिरफतार अभियुक्त*

1- अन्जय कुमार कुशवाहा पुत्र कपिल देव मेहतो नि0 ग्राम बिसुनपु कस्बाटोल थाना झरोखर जिला मोतिहारी पूर्वी चम्पारन ( बिहार )

2- दीपू कुशवाहा पुत्र सोनालाल मेहतो निवासी ग्राम अमोहा थाना कलइ्रया जिला बारा जिला देवीपुर ( नेपाल )

*बरामदगी का विवरण*

👉 08 अदद मोबाइल विभिन्न कम्पनियों
👉 आला नकब दो लोहे की रॉड
👉एक लोहे का कटर

 

You may have missed

Share