वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम ने सकैनिया मोड के पास से अभियुक्त हरदेव सिह संधु पुत्र सरदार बख्तार सिह निवासी फतेहगंज थाना गदरपुर जिला उधम सिह नगर को सांय 17.50 बजे गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे मे 32 पाउच छोटे व बडे कुल 3.716 किलोग्राम अवैध डोडा चूर्ण बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना गदरपुर मे FIR NO. 31/2023 धारा 8/18 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी की जा रही है। अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण –
(1 हरदेव सिह संधु पुत्र सरदार बख्तार सिह निवासी फतेहगंज थाना गदरपुर जिला उधम सिह नगर,
*बरामदा माल का विवरण-*
(1) एक प्लास्टिक के कट्टे मे 32 पाउच छोटे व बडे कुल वजन 3.716 किलोग्राम डोडा चूर्ण ।
More Stories
बुजुर्ग की पुकार पर दौड़ पड़े एसएसपी अजय सिंह, बुजुर्ग लाचार से पार्किंग में मिले जाकर, संबंधित थाना अध्यक्ष को तुरंत शिकायत को निवारण करने का दिया निर्देश !
उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई – फर्जी डॉक्टर और कस्टम अफसर बनकर सोशल मीडिया फ्रॉड से ₹50 लाख की ठगी करने वाले दूसरे शातिर आरोपी हिमांशु शिवहरे को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार।
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !