
खटीमा शहर के एक व्यवसायी का शव संदिग्ध अवस्था में सुजिया नाले के किनारे बांस के पेड़ों के बीच अटका हुआ मिला। उनकी कनपटी के पास गोली लगने का निशान था घटनास्थल पर व्यवसायी की लाइसेंसी रिवाल्वर व सुसाइड नोट मिलने से उनके आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है पुलिस के मुताबिक, अपरान्ह करीब पौने दो बजे पुलिस को सुजिया महोलिया में खेताें के पास सुजिया नाले में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी। मृतक की पहचान शहर के वरिष्ठ व्यवसायी व कंजाबाग निवासी जसोधर भट्ट (62) पुत्र प्रेम बल्लभ भट्ट के रूप में हुई। शव मिलने की सूचना से खटीमा में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ लग गई।
पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, व्यवसायी घटना स्थल तक बाइक से पहुंचे थे। उनकी बाइक भी घटनास्थल के पास बरामद हुई। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित करते हुए रिवॉल्वर और सुसाइड नोट बरामद किए। बताया कि जसोधर भट्ट सुबह करीब 10 बजे नाश्ता करने के बाद घर से निकले थे। हालांकि वह घटनास्थल पर कब पहुंचे, इसकी जानकारी नहीं है। घटनास्थल पर उनकी बाइक मिली है,जिससे उनके बाइक से ही घटनास्थल तक पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सीओ खटीमा विमल रावत ने बताया कि मृतक का एक अस्पताल भी था जो आजकल बंद पड़ा हुआ है परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया की आजकल वें अपने ऊपर चढ़े मोटे कर्ज़े को लेकर काफ़ी परेशान चल रहे थे जिसके चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाने का अंदेशा भी जताया जा रहा है पुलिस को घटनास्थल के पास सुसाइड नोट भी मिला है जिसमे उन्होंने किसी के ऊपर कोई इलज़ाम नहीं लगाया है

More Stories
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 को लेकर आरटीओ देहरादून ने शहरभर चलाया में जनजागरूकता अभियान,
मसूरी में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में हंगामा, पटरी कारोबारियों ने लगाए प्रशासन पर आरोप मॉल रोड को वेंडर जोन फ्री रखने पर प्रशासन सख्त,केवल सुपात्रों को ही मिलेगा पटरी लगाने का स्थान – राहुल आंनद sdm मसूरी !
स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ली जिला चिकित्सालय की समीक्षा बैठक, बैठक मे स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के दिये निर्देश !