
अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर
जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वाहन चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देंशन में क्षेत्राधिकारी भोपा के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष ककरौली के कुशल नेतृत्व में दिनांक 29.03.2023 की रात्रि को थाना ककरौली पुलिस द्वारा 02 वाहन चोर अभियुक्तगण को चैकिंग के दौरान आश्रम चौराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से 04 मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एंव बरामदगी के सम्बंध में थाना ककरौली पुलिस द्वारा आवश्यक अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
1. सुमित उर्फ भूरा पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम जडवड थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
2. गुलशन पुत्र चतर सिंह निवासी ग्राम गढी थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगीः-*
1. 04 मोटरसाईकिल सप्लेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट।
2. 01 नाजायज चाकू।
*गिरफ्तार अभियुक्त सुमित उर्फ भूरा का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0स0 252/2018 धारा 380/411 भादवि थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
2.मु0अ0स0 253/2018 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414 भादवि थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
3.मु0अ0स0 213/2021 धारा 323/427/452/504/506 भादवि थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
4.मु0अ0स0 33/2022 धारा 323/504/506 भादवि बनाम थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
5.मु0अ0स0 67/2023 धारा 379 भादवि थाना पल्लवपुरम, मेरठ।
6.मु0अ0स0 58/2023 धारा 414/411 भादवि व 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
*1.* उप निरीक्षक श्री नेमपाल सिंह थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*2.* उप निरीक्षक श्री रनवीर सिंह थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 768 गौरीशंकर थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 131 विजय मावी थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 608 अशोक कुमार थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 501 अनुज कुमार थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।

More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी अटल उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर 101 दिए जलाकर किये श्रद्धा सुमन अर्पित !
पौड़ी की लैंसडाउन पुलिस ने *क्रिसमस और नववर्ष पर्व को लेकर होटल संचालकों के साथ की बैठक,गोष्ठी मे मौजूद होटल संचालको को दिये आवश्यक दिशा निर्देश !
एसएसपी के आदेश पर देहरादून पुलिस ने क्रिसमस को लेकर जारी किया ट्रैफिक प्लान,देखे राजधानी और मसूरी मा कहा कहा पर पार्किंग के स्थान किये चिन्हित !