दिनांक 06/10/ 22 को आयुष राणा पुत्र चंद्रपाल निवासी थानो रोड बड़ासी ग्रांट, थाना रायपुर, देहरादून कीसी काम से रायपुर महाराणा प्रताप चौक पशु चिकित्सालय के बाहर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल uk07 ए डी 5963 ग्लैमर मोटरसाइकिल चोरी हो गई तहरीर मिलते ही पुुलि हरकत मे आ गई और थाना हाजा पर धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसके बाद थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा तत्काल उक्त घटना के खुलासे हेतु टीम गठित कर गठित टीम को थाना क्षेत्र मैं रवाना किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे 48 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर मुखबिर मामूर किए गए एवं दिनांक 6/10/22 को हरा पुल मालदेवता क्षेत्र से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से दो मोटरसाइकिले बरामद हुई जिनमे से एक बाईक जिसे महाराणा स्पोर्ट्स चौक से चुराया गया था तथा एक दूसरी चोरी की बाईक जिसकी अब तक कोई तहरीर प्राप्त नही हुई के साथ दो अभियुक्तो को दो चोरी की मोटरसाइकिल जिन की नंबर प्लेट निकाली हुई थी , इंजन नंबर/ चेचिस नंबर से मिलान करने पर मिलान हुआ।दोनो अभियुक्तो को अंतर्गत धारा 379 /411 आईपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
*नाम पता अभियुक्त*
1- *अमन यादव पुत्र सेवक राम यादव निवासी साईं ग्रेस स्कूल सदर, थाना रायपुर, उम्र 25 वर्ष उम्र*
2 *शुभम गुरंग पुत्र श्याम सिंह गुड़ा निवासी सरदार वाली गली रायपुर, थाना रायपुर, उम्र 26 वर्ष*
*बरामदगी*
1- मोटरसाइकिल ग्लैमर Uk07 एडी 5963
2- हीरो होंडा स्प्लेंडर UA 07 S 2329
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है!
*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षण राजीव धारीवाल, चौकी प्रभारी मालदेवता थाना रायपुर
2- कॉ0 प्रदीप
3- का0 मनीष
4- कां0 जसवीर
More Stories
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन नए आपराधिक कानूनों के उत्तराखंड में क्रियान्वयन की समीक्षा की
10,000 का इनामी बदमाश आया दून पुलिस की गिरफ्त में, पुलिस ने अभियुक्त को गौतमबुद्वनगर, उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार
हुडदंगियों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वालों को दून पुलिस का कडा संदेश, यातायात नियमों का उल्लंघन/हुड़दंग करने वालों को बक्शा नही जाएगा