August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ग्राफिक ऐरा के दो छात्र चरस तस्करी मे गिरफ्तार, एक बीबीए तो दूसरा बीसीए का है छात्र तो तीसरे का नैवी मे हो चुका था सलेक्शन, कालँ लैटर मिलने से पहले ही पहुच गया नशे की तस्करी मे जेल।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

मुख्यमंत्री के “नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाकर नशा तस्करी में लगाम लगाने एवं नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा लगातार थाना प्रभारियों को कभी नरम तो कभी गरम मिजाज में आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ मोटिवेट किया जा रहा है। इस मोटिवेशनल थ्योरी और डाइरेक्ट सुपरविजन के चलते हरिद्वार पुलिस बाखूबी नशा तस्करों को बड़ी जेल की ओर रवाना कर रही है।

बीते रोज थाना श्यामपुर में गठित अलग-अलग चैकिंग टीमों द्वारा विभिन्न स्थानो पर चैकिग की जा रही थी। चौकी चण्डीघाट पर चैकिंग के दौरान नजीबाबाद की तरफ से हरिद्वार की ओर आ रही एक सफेद रंग की I20 कार अचानक चिला की तरफ भागने लगी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए चौकी से थोड़ी ही दूरी पर चीला रोड पर स्लाईडिंग बैरियर गाडी के आगे लगा दिए जिस कारण कार चालक को मजबूरन कार रोकनी पड़ी।

संदेह के आधार पर कार की तलाशी लेने पर उक्त कार चालक सहित 03 कार सवार मौजूद थे एवं 01 कि0ग्रा0 चरस बरामद हुई। पूछताछ पर पता चला कि तीनों तस्कर इस चरस को हल्द्वानी से खरीदकर लाए थे और ग्राफिक एरा कालेज देहरादून के स्टूडेस को बेचने जा रहे थे। बरामद चरस के आधार पर तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना श्यामपुर पर N.D.P.S. Act के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्त में आए अभियुक्त अर्जुन का मर्चेंट नेवी में सलेक्शन हुआ था, केवल कॉल लेटर आना बाकी था। अन्य दो अभियुक्त तरुण व अक्षत ग्राफिक एरा कॉलेज में क्रमशः BBA और BCA के सेकेंड ईयर के छात्र हैं।

युवाओं की नसों में जहर घोलने से रोकने पर थाना श्यामपुर पुलिस की इस शानदार उपलब्धि पर क्षेत्रीय जनता द्वारा उनकी कार्यशैली की सराहना की गई।

*पकड़े गए अभियुक्त-*
1-अर्जुन मनारिया पुत्र पुष्पेन्द्र कुमार निवासी H.N. 02 छोटा भारूवाला देहरादून
2-तरूण बिष्ट S/O मदन बिष्ट निवासी शक्ति फार्म, सितारंगज उधमसिंहनगर
3-अक्षत रावत पुत्र गोपाल रावत निवासी दुर्गा बिहार, विकासनगर देहरादून

*बरामद माल-*
1- चरस – 01 कि0ग्रा0
2- लैपटॉप – 01
3- एप्पल मोबाइल – 03
4- नगदी
5- कार i20 sportz बिना नंबर

*पुलिस टीम-*
1- थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा
2- उ0नि0 अशोक रावत (चौकी प्रभारी चंडीघाट)
3- का० तेजेन्द्र सिह

You may have missed

Share