August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

5 किलो 200 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ़्तार

*ऋषिकेश पुलिस के द्वारा स्कूटी पर 200 ग्राम चरस एवं स्विफ्ट डिजायर कार में 05 किलोग्राम गांजे की तस्करी करते 02 अभियुक्त भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि की परिकल्पना को साकार करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को नशे के विरूद्ध अभियान चलाकर कडी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।

जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा थाना/चौकी स्तर पर टीमें गठित कर आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ टीमों को निम्न कार्यवाही करने हेतु रवाना किया गया है।

1- मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के ठिकानों पर दबिश।’

2- मादक पदार्थों अवैध स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन बिक्री वाले स्थान पर दबिश।’

3- मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।’

गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 9 अक्टूबर 2022 को मुखबिर खास की सूचना पर

1- श्मशान घाट चंद्रभागा के पास से एक अभियुक्त भगत सिंह राणा पुत्र स्वर्गीय श्री मोहन सिंह निवासी ग्राम पीपलडाली चाह गडोलिया थाना घनसाली टिहरी गढ़वाल हाल निवासी आदर्श ग्राम ऋषिकेश देहरादून को NTORQ स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK143780 पर 200 ग्राम अवैध चरस की तस्करी करते

2- हनुमान मंदिर कैनाल गेट हरिद्वार रोड के पास से एक अभियुक्त अनिकेत पुत्र तारालीन निवासी मकान नंबर 244 काले की ढाल सर्वहारा नगर ऋषिकेश को स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK07Y8261 में कुल 5 किलोग्राम अवैध गांजे की तस्करी करते

गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों गिरफ्तार करते हुए उनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए है। अभियुक्तगणों को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, अभियान लगातार जारी है।

 

*नाम पता अभियुक्तगण -*

1-भगत सिंह राणा पुत्र स्वर्गीय श्री मोहन सिंह निवासी ग्राम पीपलडाली चाह गडोलिया थाना घनसाली टिहरी गढ़वाल हाल निवासी आदर्श ग्राम ऋषिकेश देहरादून

2-अनिकेत पुत्र तारालीन निवासी मकान नंबर 244 काले की ढाल सर्वहारा नगर ऋषिकेश

 

*बरामदगी:-*

———————————-

*अभियुक्त भगत सिंह राणा से*-

1- कुल 200 ग्राम अवैध चरस

2-NTORQ स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK143780

 

*अभियुक्त अनिकेत से*-

1- कुल 05 किलोग्राम अवैध गांजा

2-स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK07Y8261

 

*पुलिस टीम:-*

1- उप निरीक्षक विनोद कुमार, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट

2- उप निरीक्षक चिंतामणि मैठाणी, चौकी प्रभारी आईडीपीएल

3- कांस्टेबल तेज सिंह

4- कांस्टेबल अनुज कुमार

5- कांस्टेबल महेश पुरी

You may have missed

Share