September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

क्लेमेन्टाउन पुलिस के हत्थे चढे दो मोबाइल झपटने वाले,बाईक पर सवार होकर छीनते थे मोबाइल, फोन लूटकर पलक झपकते ही हो जाते थे फरार।

राजधांनी के क्लेमेन्टाउन क्षेत्र मे रहने वाली रजनी विष्ट पत्नी संदीप विष्ट पता सुभाष नगर तिलक मार्केट रोड क्लेमटाउन देहरादून ने थाने पर आकर एक किता तहरीर दी कि दिनांक- 16, मार्च 2023 को रात्रि 8:23 पर वह पी.एन.वी बैंक से आटा चक्की की और जा रही थी एक व्यक्ति जो काले कपडे पहना था ,काले रंग की स्पलेण्डर बाईक पर पीछे से आया और झपटा मारकर उसके हाथ से उसका Radmi 11 Pro मोबाईल छीन कर भाग गया था दाखिला तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेमन्टाउन पर मु0अ0सं0 35/23 धारा-356/379/IPC बनाम अंज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक अरविंद पवार के सुपुर्द की गई जिसके बाद पुलिस ने दर्जनभर कैमरे खंगालने के बाद घटना को अंजाम देने वाले की पहचान कर गठित टीम द्वारा मो0सा0 स्पलैण्डर रजि0 नं0-uk-07FH-9136 मो0सा0 सवार व्यक्ति रजत पुत्र स्व0 मागें राम कश्यप को घेर घोट कर पकड लिया, मोबाईल छीनने की घटना के संबंध मे पूछताछ की गई तो मो0 फोन छीनने की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि जो मो0 फोन उसने कल एक महिला से छीना था वह उसने अपने दोस्त करन को दे रखा है पकडे गये व्यक्ति को साथ लेकर करन पुत्र अमर सिंह के घर गांधी ग्राम काबली रोड से अभि0 करण से चोरी का मो0 Radmi 11 Pro बरामद किया गया दोनो अभि0 गणों को हिरासत पुलिस लिया गया जिन्हे आज माननीय न्याय0 पेश किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- रजत कश्यप पुत्र मांगे राम कश्यप पता 91 चन्द्रबनी चोइला निकट स्काँलर बीम स्कुल थाना पटेल नगर दे0दून उम्र-22 वर्ष
2- करन पुत्र अमर सिंह निवासी गाँधी ग्राम कांवली रोड थाना कोतवाली जिला देहरादून उम्र-32 वर्ष
बरामदगी का विवरण
1- एक अदद चोरी का मो0फोन Radmi 11 Pro
2- चोरी में प्रयुक्त मो0 सा0 स्पलैण्डर रजि0 नं0-uk-07FH-9136
पुलिस टीम
1- उ0नि0 अमरिश रावत
2- कानि01148 अजय कुमार

You may have missed

Share