गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के सीमावर्ती क्षेत्र मलारी के सुराईथोटा-भापकुण्ड मोटर मार्ग पर फागती पुल के पास मंगलवार अर्द्धरात्रि में एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार तीन लोगों में से दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया हो गया जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर बुधवार को कोतवाली जोशीमठ से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर रेश्क्यू कर शवों और घायल को घटना स्थल से बाहर निकाला।
वर्चुअल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीपीपीएल कंपनी का वाहन संख्या जेके 02 सीवी 0183 फागती पुल के पास मंगलवार रात्रि साढे बारह बजे के आसपास अनियंत्रित हो होकर खाई में जा गिरा वाहन में तीन लोग सवार थे जिसमें से दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतकों में जम्मू कश्मीर निवासी 32 वर्षीय मानिक सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, उद्यमपुर जम्मू निवासी 27 वर्षीय करनेल सिंह पुत्र प्रेम सिंह शामिल है जबकि घायलों में नंदवाल जम्मू निवासी 28 वर्षीय राजवीर सिंह पुत्र मोहेंद्र सिंह है। घायल हो सीएचसी जोशीमठ में भर्ती किया गया है। तीनों व्यक्ति सीपीपीएल कंपनी में सड़क निर्माण में कार्यरत थे। रात्रि में वापस कार्य कर वापस लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली जोशीमठ से पुलिस टीम ने पहुंचकर रेश्क्यू का कार्य किया।
More Stories
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता, मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात