
रिपोर्ट =राजीव शास्त्री बहादराबाद (राष्ट्रीय दिया समाचार)
कुल लोग बहुसंख्यक समाज की आस्थाऔ को मजाक समंझ कर उनकी भावनाऔ को आहत करने से बाज नही आ रहे भले ही सुप्रीम कोर्ट ने गौं हत्या पर प्रतिबंध लगा दिया हो लेकिन ये लोग अपनी हठधर्मिता के चलते चोरी चुपके गौं वश तस्करी और गौंवंश जैसी गैर-कनूनी और अमानवीय कृत्य करने से बाज नही आते ऐसे ही एक कृत्य सूचना पर उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड द्वारा दिनांक 16-12-2022 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बंदरजुड़ में अभियुक्त परवेज पुत्र मोहम्मद सत्तार व मुस्तकीम पुत्र रफीक निवासी बंदरजुड़ बुग्गावाला को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से लगभग 60 किलोग्राम गौ मांस व गोकशी उपकरण बरामद किए गए। उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बुग्गावाला पर धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
*बरामदगी*
1:- लगभग 60 कि0ग्रा0 गोमांस।
2:- दो लोहे की छुरियां।
3:- एक कुल्हाड़ी।
4:- एक लकड़ी का गुटका।
*गोवंश टीम का विवरण:-*
1:- उ0नि0 आशीष कुमार।
2:- उ0नि0 शरद सिंह।
3:- का0 199 प्रवीण कुमार।
4:- का0 874 प्रवीण खत्री।
5:- का0 28 प्रवीण सैनी।
6:- का0 1306 राजेन्द्र।
7:- म0का0 652 वर्षा।

More Stories
एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने थाना छाम का किया औचक निरीक्षण, मौके पर मिली खामियों को तुरंत दूर करने के साथ साथ कई और महत्वपूर्ण दिये दिशा निर्देश !
देहरादून आईएसबीटी पर जिलाधिकारी के दौरे का दिखा असर,आईएसबीटी पर निकासी गेट खुलने के साथ है पार्किंग का निर्माण कार्य हुआ शुरू !
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ,केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रीबन काटकर उड़ाये गुब्बारे,कार्नीवल मे हेलीकाप्टर से बरसाये फूल !