थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून दिनाक 08-02-2023 फर्जी बीएएमएस चिकित्सक प्रकरण में थाना नेहरू कालोनी पुलिस द्वारा 02 फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टरों को किया गिरफ्तार, प्रकरण में अब तक हो चुकी 14 अभियुक्तों की गिरफ्तारी।*
बीएएमएस फर्जी चिकित्सक प्रकरण के सम्बन्ध में थाना नेहरू कालोनी में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0: 19/23 धारा: 420, 467, 468, 471, 120(बी) भादवि व 13 (डी) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विवेचना क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी द्वारा सम्पादित की जा रही है, विवेचना के दौरान पूर्व में अब तक प्रकाश में आये 12 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, इस दौरान अभियुक्तों से पूछताछ व प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर पुलिस द्वारा प्रकाश में आये 02 अन्य फर्जी बीएएमएस डिग्रीधारी चिकित्सकों *01: अश्फाक पुत्र अखलाक अहमद निवासी बेसरो थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर को दून चैक सहारनपुर रोड से तथा 02: ज्योती पत्नी अशोक कुमार निवासी: दादापट्टी पो0 हसनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार* को उसके घर भगवानपुर से गिरफ्तार किया गया।
*पूछताछ का विवरण*: पूछताछ के दौरान अभियुक्त ज्योति द्वारा बताया गया कि वह छुटमलपुर स्थित कृष्णा कालेज में रिसेप्शनिस्ट का कार्य करती थी, जहां उसकी मुलाकात इमलाख से हुई। इमलाख ने उससे 50 हजार रू0 लेकर पहले उसकी 12वीं की बायोलाॅजी की फर्जी मार्कशीट व डिग्री बनवाई थी तथा उसके बाद उसे बीएएमएस की डिग्री उपलब्ध कराई थी। अभियुक्त अश्फाक द्वारा बताया गया कि उसने पूर्व में डीयूएमएस का कोर्स किया था, इसके पश्चात उसकी मुलाकात अपने एक दोस्त के माध्यम से रूडकी में इमलाख से हुई, जहाँ इमलाख के द्वारा 07 लाख रू0 लेकर उसे बीएएमएस की डिग्री उपलब्ध करायी गयी थी तथा उसका पंजीकरण भी भारतीय चिकित्सा परिषद में करवाया गया था।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*:
01: अश्फाक पुत्र अखलाक अहमद निवासी बेसरो थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उम्र 39 वर्ष
02: ज्योती पत्नी अशोक कुमार निवासी: दादापट्टी पो0 हसनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 38 वर्ष
*पुलिस टीम*:
01 श्री अनिल कुमार जोशी, क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी (विवेचक)
02 श्री लोकेन्द्र बहुगुणा, थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी।
03 उ0नि0सुनील नेगी, चौकी इंचार्ज डिफेंस कालोनी।
04 कां0 श्रीकांत ध्यानी, कां0 आशीष राठी, म0कां0 नीतू
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गढ़वाल राइफल्स की 14वीं बटालियन का 50वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
भारी बारिश के बाद नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड़ पर, हर खतरनाक नदी नाले और दरकते पहाड़ो से लोगो को सुरक्षित रखने के लिए लोगो को कर रही जागरूक, एसएसपी नैनीताल हर संवेदनशील इलाकों की पल पल ले रहे खबर !
रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” तथा “सिविल डिफेंस रक्तदाता सम्मान-2025” से विभूषित, नागरिक सुरक्षा संगठन युद्ध अथवा शांतिकाल दोनों स्थितियों में सदैव तैयार – एस० के० साहू