राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
दो दिन मे तीन बाईके चोरी होने के बाद एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बाईक चोरो पर नकेल कसने के आदेश जारी किये थे जिसके बाद कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 22 व 23/04/23 को अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी की 03 घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरो को पकडने के लिए पुलिस ने जाल बिछा दिया और पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर ही ईदगाह रोड गंदे नाले के पास से 02 अभियुक्तों अजय धीमान उर्फ फिल्टर व अमन उर्फ मच्छी को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया। अभियुक्तों की निशांदेही पर चोरी की 02 अन्य मोटर साइकिल भी बरामद की थी।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
*1* अजय उर्फ फिल्टर पुत्र सतीश धीमान निवासी माता वाला बाग पुरानी तहसील रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार
*2* अमन उर्फ मच्छी पुत्र राजकुमार निवासी माता वाला बाग पुरानी तहसील रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार
*बरामदगी*
1- बाइक स्प्लेंडर प्लस- 02
2- बाइक स्प्लेंडर एनएक्सजी- 01
*पुलिस टीम*
1- प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती
2- वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज शर्मा
3- उप निरीक्षक अजय बिष्ट
4- उपनिरीक्षक सुभाष कुमार
5- हेड कांस्टेबल लखपत
6- का0 कांस्टेबल भूपेंद्र
More Stories
दून इंटरनेशनल स्कूल के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म “SchoolPad” की हैकिंग एवं ठगी करने वाले 3 साइबर ठगों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर विभिन्न फ़र्ज़ी वीडियो की भरमार, अब देश विदेश मे वायरल हो रही सहस्त्रधारा की फ़र्ज़ी वीडियो, पुलिस के आईटी सेल ने नहीं लिया अभी तक संज्ञान,आखिर कौन लोग है जो फैला रहे है लोगो मे दहशत !
डी आई एस के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म “SchoolPad” हैकिंग एवं ठगी के मामले में सक्रियता दिखाते हुए महज कुछ ही दिनों में किया खुलासा, फर्जी ऐप बनाकर अभिभावकों को भ्रामक संदेश भेजकर करोड़ो की ठगी करने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपियो मे से दो है कुल 18,19 साल के आरोपी !