August 9, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार पुलिस के गंगनहर थाना क्षेत्र मे दो बाईक चोर गिरफ्तार, चोरी की तीन बाईके हुई बरामद,चुटकियो मे तोड देते थे बाईक का ताला,तीन अलग-अलग जगह से चोरी की थी मोटरसाइकिल।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

दो दिन मे तीन बाईके चोरी होने के बाद एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बाईक चोरो पर नकेल कसने के आदेश जारी किये थे जिसके बाद कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 22 व 23/04/23 को अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी की 03 घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरो को पकडने के लिए पुलिस ने जाल बिछा दिया और पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर ही ईदगाह रोड गंदे नाले के पास से 02 अभियुक्तों अजय धीमान उर्फ फिल्टर व अमन उर्फ मच्छी को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया। अभियुक्तों की निशांदेही पर चोरी की 02 अन्य मोटर साइकिल भी बरामद की थी।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
*1* अजय उर्फ फिल्टर पुत्र सतीश धीमान निवासी माता वाला बाग पुरानी तहसील रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार
*2* अमन उर्फ मच्छी पुत्र राजकुमार निवासी माता वाला बाग पुरानी तहसील रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार

*बरामदगी*

1- बाइक स्प्लेंडर प्लस- 02
2- बाइक स्प्लेंडर एनएक्सजी- 01

*पुलिस टीम*
1- प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती
2- वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज शर्मा
3- उप निरीक्षक अजय बिष्ट
4- उपनिरीक्षक सुभाष कुमार
5- हेड कांस्टेबल लखपत
6- का0 कांस्टेबल भूपेंद्र

You may have missed

Share