September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नशामुक्त देवभूमि अभियान मे थाना रायपुर की शानदार उप्लब्धि, 5 किलो अवैध गांजे के साथ दो अभियुक्त किये गिरफ्तार,

पुलिस-उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , देहरादून के निर्देशन में नशे के विरुद्ध संपूर्ण जनपद में अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नेहरु कॉलोनी * के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष रायपुर* के द्वारा नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु टीम गठित की गई तथा पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
गठित पुलिस टीम द्वारा अभियान के अनुपालन में दिनांक 27.3.2023 को शांति विहार पुलिया सपेरा बस्ती रायपुर रोड से दो अभियुक्त *1. सोनू पुत्र अमर सिंह निवासी झीला थाना सोहरा जिला बिजनौर उम्र 32 साल उत्तर प्रदेश 2. अजीत कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी झीला थाना सोहरा बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष 5 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबन्ध में थाना रायपुर पर धारा- 8/20 एनडीपीएस के अंतर्गत अभियोग अधिनियम पंजीकृत किया गया ।*

*नाम-पता अभियुक्त*
*=============*

01- *सोनू पुत्र अमर सिंह निवासी झीला थाना सोहरा जिला बिजनौर उम्र 32 साल उत्तर प्रदेश*

*बरामद माल 3 किलो गांजा*

*2 अजीत कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी झीला थाना सोहरा बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष*

*बरामद माल 2 किलो गांजा*

*पुलिस टीम*
*=======*
वरिष्ठ उप नि0 नवीन जोशी
उप नि0 राजीव धारीवाल
कॉन्स्टेबल दीप प्रकाश
कांस्टेबल संतोष
कॉन्स्टेबल अजय
कॉन्स्टेबल कृष्णा परिहार
कॉन्स्टेबल प्रदीप
कॉन्स्टेबल किरण एसओजी देहरादून

You may have missed

Share