पुलिस-उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , देहरादून के निर्देशन में नशे के विरुद्ध संपूर्ण जनपद में अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नेहरु कॉलोनी * के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष रायपुर* के द्वारा नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु टीम गठित की गई तथा पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
गठित पुलिस टीम द्वारा अभियान के अनुपालन में दिनांक 27.3.2023 को शांति विहार पुलिया सपेरा बस्ती रायपुर रोड से दो अभियुक्त *1. सोनू पुत्र अमर सिंह निवासी झीला थाना सोहरा जिला बिजनौर उम्र 32 साल उत्तर प्रदेश 2. अजीत कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी झीला थाना सोहरा बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष 5 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबन्ध में थाना रायपुर पर धारा- 8/20 एनडीपीएस के अंतर्गत अभियोग अधिनियम पंजीकृत किया गया ।*
*नाम-पता अभियुक्त*
*=============*
01- *सोनू पुत्र अमर सिंह निवासी झीला थाना सोहरा जिला बिजनौर उम्र 32 साल उत्तर प्रदेश*
*बरामद माल 3 किलो गांजा*
*2 अजीत कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी झीला थाना सोहरा बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष*
*बरामद माल 2 किलो गांजा*
*पुलिस टीम*
*=======*
वरिष्ठ उप नि0 नवीन जोशी
उप नि0 राजीव धारीवाल
कॉन्स्टेबल दीप प्रकाश
कांस्टेबल संतोष
कॉन्स्टेबल अजय
कॉन्स्टेबल कृष्णा परिहार
कॉन्स्टेबल प्रदीप
कॉन्स्टेबल किरण एसओजी देहरादून
More Stories
बुजुर्ग की पुकार पर दौड़ पड़े एसएसपी अजय सिंह, बुजुर्ग लाचार से पार्किंग में मिले जाकर, संबंधित थाना अध्यक्ष को तुरंत शिकायत को निवारण करने का दिया निर्देश !
उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई – फर्जी डॉक्टर और कस्टम अफसर बनकर सोशल मीडिया फ्रॉड से ₹50 लाख की ठगी करने वाले दूसरे शातिर आरोपी हिमांशु शिवहरे को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार।
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !