December 27, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मनचलो की हरकतो से परेशान छात्रा ने छोडी पढाई,स्कूल जाते समय तीन लडको पर लगाया छाडखानी का आरोप,पुलिस ने तहरीर के आधार पर शुरू की जांच,ग्राम प्रधान बना रहा मामला रफा-दफा करने का दबाव।

 

राजीव शस्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद 

हरिद्वार। छेड़खानी से परेशान आठवीं कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल छोड़ दिया है। छात्रा ने गांव के तीन युवकों पर स्कूल आते-जाते समय हाथ पकड़कर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ छेड़खानी और पोक्सो के तहत केस दर्ज कर लिया है।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी नाबालिग गांव के ही एक स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ाई कर रही है। आरोप है कि पिछले 15 दिन से गांव के तीन युवक छात्रा से स्कूल आते-जाते समय रास्ता रोकर छेड़खानी कर रहे हैं। छात्रा ने पहले युवकों की हरकतों की अनदेखी कर दी। इसके तीनों का दुस्साहस बढ़ गया और वह रोजाना उसका रास्ता रोककर छेड़खानी करने लगे।

इस बीच तीनों ने रास्ता रोककर हाथ पकड़कर अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। इस पर छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। वहीं छात्रा ने एक सप्ताह से स्कूल जाना भी बंद कर दिया है और खाना-पीना भी कम कर दिया है। इस पर छात्रा की मां ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों युवकों पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि तीनों युवक ग्राम प्रधान पक्ष के हैं। दो दिन पूर्व ग्राम प्रधान ने पंचायत कर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया था लेकिन उन्होंने शिकायत वापस लेने से इन्कार कर दिया था।

You may have missed

Share