राजीव शस्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
हरिद्वार। छेड़खानी से परेशान आठवीं कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल छोड़ दिया है। छात्रा ने गांव के तीन युवकों पर स्कूल आते-जाते समय हाथ पकड़कर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ छेड़खानी और पोक्सो के तहत केस दर्ज कर लिया है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी नाबालिग गांव के ही एक स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ाई कर रही है। आरोप है कि पिछले 15 दिन से गांव के तीन युवक छात्रा से स्कूल आते-जाते समय रास्ता रोकर छेड़खानी कर रहे हैं। छात्रा ने पहले युवकों की हरकतों की अनदेखी कर दी। इसके तीनों का दुस्साहस बढ़ गया और वह रोजाना उसका रास्ता रोककर छेड़खानी करने लगे।
इस बीच तीनों ने रास्ता रोककर हाथ पकड़कर अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। इस पर छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। वहीं छात्रा ने एक सप्ताह से स्कूल जाना भी बंद कर दिया है और खाना-पीना भी कम कर दिया है। इस पर छात्रा की मां ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों युवकों पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि तीनों युवक ग्राम प्रधान पक्ष के हैं। दो दिन पूर्व ग्राम प्रधान ने पंचायत कर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया था लेकिन उन्होंने शिकायत वापस लेने से इन्कार कर दिया था।

More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार