भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन ने अपने राष्ट्रीय कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून से 15 अगस्त को 75 वां आजादी अमृत महोत्सव मनाने के लिए हजारो किसान परिजनो सहित अपने अपने ट्रैक्टर , कार ,और अपने दुपहिया वाहनो को लेकर भारतीय किसान यूनियन डब्ल्यूएफ कार्यालय पर झंडारोहण कर दो लाईनो मे चलकर तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ किया यह तिरंगा रैली ट्रांसपोर्ट नगर से चलकर आईएसबीटी सब्जी मंडी पटेल नगर सहारनपुर चौक प्रिंस चौक दर्शन लाल चौक घंटाघर चकराता रोड बिंदाल पुल किशन नगर होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक शांतिपूर्वक वापस पहुंची
भारतीय किसान यूनियन डब्ल्यूएफ की तिरंगा यात्रा में मुख्य आकर्षण बुलडोजर की धमक रही इस तिरंगा यात्रा मे सैकडो की संखया मे किसानो ने अपने परिजनो सहित भाग लिया जिनमे मुख्य रूप से संस्थापक सोमदत्त शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह गुर्जर राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा डायरेक्टर नरेंद्र चौहान जिला अध्यक्ष भजन सिंह राठौर उपाध्यक्ष “कुणाल अरोड़ा” प्रदेश अध्यक्ष चमन सिंह और अशोक चौधरी अशोक कुमार राकेश यादव चिरंजीव सहगल राकेश कसाना नरेंद्र राठी राजेश कश्यप पदम सिंह सुखबीर सिंह संगठन मंत्री सुशील कुमार कश्यप आदि शामिल रहे
More Stories
थाना प्रेमनगर ने टोंस नदी के मध्य बने टापू में फंसे थे 3 लोगो की बचाई जान , पुलिस टीम ने NDRF तथा SDRF के साथ मिलकर चलाया सफल रेस्क्यू ऑपरेशन, मानव चैन बनाकर तीनो को तेज़ बहाव से निकला बाहर, एसएसपी अजय सिंह खुद कर रहे आपरेशन को मॉनिटर !
प्राइवेट अस्पताल बना मौत का अड्डा: एक ही दिन में दो महिलाओं की ऑपरेशन के दौरान हुईं मौत, बहादराबाद क्षेत्र में फैले नर्सिंग होमों की खुली पोल ।
मुज़फ्फरनगर की भोपा पुलिस ने अवैध शास्त्रों के 14 कारोबारियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध हथियार और कारतूस किये बरामद, एसएसपी ने पकड़ने वाली पुलिस टीम पर की ईनामो की बारिश !