May 9, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दर्दनाक हादसा- नैनीताल मे भीमताल के समीप बस गहरी खाई मे गिरी,पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य किया शुरू,तीन यात्रीयो की मौत 24 लोगो के घायल होने की सूचना, देखिये विडियो।

सुनील कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल 

आज जिला नियंत्रण कक्ष, नैनीताल द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि भीमताल के पास एक रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है जिस पर SDRF की रेस्क्यू टीमें पोस्ट नैनीताल व खैरना से मौके के लिए रवाना हो गयी है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बस रोडवेज की है जो भीमताल से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। उक्त बस में करीब 25 लोग सवार बताये जा रहे है। बस लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बस के गहरी खाई में गिरने से हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर और एंबुलेंस घटनास्थल पर रवाना हो चुकीहै । आ रही खबरों के अनुसार यह बस भीमताल के समीप बोरा कुंड सरकारी अस्पताल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है 

*भीमताल के पास हुई सड़क दुर्घटना में नैनीताल पुलिस व राहत बचाव दल का रेस्क्यू अभियान जारी, अब तक 24 घायल यात्रियों का किया सकुशल रेस्क्यू किया गया है रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय निवासियों की मदद से घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में 03 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की गई है।*नैनीताल पुलिस और अन्य राहत-बचाव दल SDRF, फायर आदि घटनास्थल पर* सक्रिय रूप से राहत कार्य कर रहे है। घायलों को बेहतर इलाज देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा सभी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि बाकी घायलों को समय पर सहायता मिल सके।

 

You may have missed

Share