
सुनील कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
आज जिला नियंत्रण कक्ष, नैनीताल द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि भीमताल के पास एक रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है जिस पर SDRF की रेस्क्यू टीमें पोस्ट नैनीताल व खैरना से मौके के लिए रवाना हो गयी है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बस रोडवेज की है जो भीमताल से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। उक्त बस में करीब 25 लोग सवार बताये जा रहे है। बस लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बस के गहरी खाई में गिरने से हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर और एंबुलेंस घटनास्थल पर रवाना हो चुकीहै । आ रही खबरों के अनुसार यह बस भीमताल के समीप बोरा कुंड सरकारी अस्पताल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है
*भीमताल के पास हुई सड़क दुर्घटना में नैनीताल पुलिस व राहत बचाव दल का रेस्क्यू अभियान जारी, अब तक 24 घायल यात्रियों का किया सकुशल रेस्क्यू किया गया है रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय निवासियों की मदद से घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में 03 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की गई है।*नैनीताल पुलिस और अन्य राहत-बचाव दल SDRF, फायर आदि घटनास्थल पर* सक्रिय रूप से राहत कार्य कर रहे है। घायलों को बेहतर इलाज देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा सभी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि बाकी घायलों को समय पर सहायता मिल सके।

More Stories
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस और एस.टी.एफ की टीम ने 25 हज़ार के इनामी बलात्कार के आरोपी आरिफ को किया गिरफ्तार, डेढ़ साल की फरारी भी नहीं आई आरोपी के काम,
खेलों से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास, सांसद खेल महोत्सव से मिल रहा छुपी प्रतिभाओं को मंच:सांसद डा. नरेश बंसल !
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर मसूरी पुलिस पहुंची एकल रह रहे बुजुर्गों के द्वार, सिनियर सिटीजनों से मिलकर पूछी कुशलक्षेम, हर मुसीबत की घड़ी मे साथ खड़े रहने का दिलाया एहसास !