
हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई की फार्मा सिटी स्थित हब फार्मास्यूटिकल एंड रिसर्च सेंटर की फैक्टरी में एलपीजी गैस के रिसाव से आग का गुबार फैल गया। सिलिंडरों ने भी आग पकड़ ली। इस दौरान फैक्टरी में कार्य कर रहे 11 कर्मचारी आग की चपेट में आ गए। कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे अग्निशमनकर्मियों ने आग से झुलसे कर्मचारियों को फैक्टरी से बाहर निकालकर धूलकोट स्थित ग्राफिक ऐरा अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। चार की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें दून अस्पताल रेफर कर दिया गया। एक कर्मचारी करीब 95 फीसदी तक झुलस गया है।
अग्निशमन विभाग और थाना प्रभारी शैंकी कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, हब फार्मास्यूटिकल एंड रिसर्च सेंटर की फैक्टरी दवा बनाने के लिए एलपीजी के प्यूरीफिकेशन एंड चेंबर सेक्शन और मैनिफोल्ड सिस्टम से गैस की आपूर्ति दी जाती है। बुधवार दोपहर करीब दो बजे सिस्टम में लीकेज होने से आग का गुबार उठा। फैक्टरी में काम कर रहे 11 कर्मचारी आग के गुबार की चपेट में आकर झुलस गए। वहीं, सिलिंडरों ने भी आग पकड़ ली। इस बीच कर्मचारियों में बाहर निकलने के लिए भगदड़ मच गई। सूचना पर अग्निशन अधिकारी, सेलाकुई ईसम सिंह और थाना प्रभारी सेलाकुई शैंकी कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अनिग्शमन विभाग की टीम ने कर्मचारियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। करीब डेढ़ तक चले अभियान के बाद अग्निशमनकर्मी आग को बुझाने में कामयाब रहे। तीन अग्निशमन वाहनों से आग बुझाई गई।
घायलो के नाम पतो की लिस्ट >
1– सौरभ सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी बामनगांव रुद्रप्रयाग
2- खुशबू पुत्री जुबेर अली निवासी शंकरपुर
3- सूरत सिंह बिष्ट पुत्र कुंदन सिंह बिष्ट निवासी नोएडा
4- गौरव कुमार पुत्र संजय सिंह निवासी हरिपुर सेलाकुई
5- नितिन कुमार पुत्र मिट्ठू लाल निवासी विकास नगर
6- कपिल कुमार पुत्र दिनेश सिंह निवासी हरिपुर सेलाकुई
7- राहुल कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी सेलाकुई
8- प्रवीण कुमार पुत्र मथुरा लाल निवासी विकास नगर
9- विशाल कुमार पुत्र राजकुमार निवासी शंकरपुर
10- प्रवेश कुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी शंकरपुर
11- पूजा देवी पुत्री प्रकाश कुमार निवासी शंकरपुर


More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन