अगस्त्य चौहान मूलरूप से उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले थे. फिलहाल दिल्ली में रहते थे. इनके यूट्यूब चैनल का नाम PRO RIDER 1000 है. इस चैनल के 12 लाख से ज्यादा सब्स्क्राइबर्स हैं. अगस्त्य चौहान ने सबसे आखिरी वीडियो मौत से 16 घंटे पहले ही डाला था. जिसमें लिखा था कि वो जल्द ही दोस्तों के साथ दिल्ली पहुंचने वाला है।
असल में 300 किलोमीटर की हाई स्पीड मे वीडियो शूट करने के सिलसिले में यूट्यूबर अगस्त्य चौहान आगरा गए थे. वहां से वो यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली आ रहे थे. जंहा बाईक का संतुलन बिगडने के चलते आदित्य चैहान की बाईक डिवाइडर से टकरा गई थी। बताया जा रहा है कि अगस्त्य चौहान एक प्रोफेशनल बाइकर है. इन्होंने निंजा सुपर बाइक ( ZX10R Ninja Super Bike) खरीदी थी. इस सुपर बाइक से 300 किमी की रफ्तार से चला जा सकता है. लेकिन इतनी रफ्तार में हर कोई नहीं चल सकता है. ये काफी जानलेवा भी हो सकता है. इसलिए अगस्त्य चौहान ने खुद डिस्क्लेमर डाला था कि तेज रफ्तार जानलेवा हो सकती है. लेकिन यूट्यूबर अगस्त्य चौहान के साथ वही हुआ.
देहरादून में चकराता रोड के कनाट प्लेस में रहने वाले 22 वर्षीय अगस्त्य चौहान पुत्र जितेंद्र सिंह चौहान के पास कई महंगी बाइक थी। वह बाइक राइडिंग, स्टंट की वीडियो यूट्यूब पर डालकर हर महीने अच्छी खासी कमाई करता था। कुछ समय पहले ही देहरादून की ट्रैफिक पुलिस ने लगभग 12 बाइक राइडर चिह्निक किए थे, जो स्टंट बाजी करने में शामिल रहते थे। इनमें अगस्त्य चौहान भी शामिल रहा था।
अगस्त्य द्वारा क्लेमेनटाउन क्षेत्र में बाइक स्टंट की सूचना मिली थी। सीपीयू इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चंद्रबनी से स्टंट करने और रास्ते चलते लोगों में दहशत फैलाने के आरोप में अगस्त्य चौहान को गिरफ्तार कर उसकी बाइक सीज कर दी थी। अगस्त्य के खिलाफ क्लेमनटाउन थाने में केस दर्ज कराया गया था। इस मामले की जांच चल रही है। पुलिस की इतनी सख्ती के बावजूद अगस्त्य ने अपनी बाइक की रफ्तार कम नहीं की और ना ही स्टंटबाजी छोड़ी जिसका नतीजा आज अगस्त्य की दुखद मौत के रूप मे सामने आया।
More Stories
मेरठ के सरताज़ की देहरादून में ठक ठक वाली तरकीब की निकली हवा, पटेलनगर पुलिस ने ठक ठक कर मोबाइल पार करने के जुर्म में किया गिरफ्तार, शातिराना ढंग से किया था गाड़ी से मोबाइल पार, अब सरताज बेताज़ होकर जेल की सलाखों से करेगा ” ठक ठक” !
मुख्यमंत्री धामी ने श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में आयोजित जैन समाज सम्मेलन में किया प्रतिभाग
राजस्थान सरकार ने उत्तराखंड की आपदा राहत हेतु 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की