August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दिल्ली से घुमने आये पर्यटक ने होटल मे किया आत्महत्या का प्रयास,पुलिस ने समय से उपचार के लिए भेजकर बचाई जान

दिल्ली से ॠषिकेश घुमने आये पर्यटक ने अपनी कलाई काट कर आत्महत्या का प्रयास किया प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 7 नवंबर 2022 को बबलू रस्तोगी संचालक एमजे होटल नियर पुराना बस अड्डा ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में सूचना दी गई कि एक व्यक्ति जितेंद्र कुमार रुंगटा पुत्र बनवारीलाल रुंगटा निवासी गली नंबर 1 विष्णु गार्डन दिल्ली जो कि दिनांक 5 नवंबर 2022 को होटल में आया था तथा रूम ले लेकर ठहरा जो कल दिनांक 6 नवंबर 2022 को नीलकंठ घूमना जाना बता कल शाम के समय होटल में वापस आ गया था तथा अपने रूम में चला गया जब आज सुबह चेक आउट के लिए होटल के रूम का दरवाजा खटखटाया गया तो दरवाजा नहीं खोला गया अंदर से कोई हलचल महसूस नहीं हो रही है है। प्राप्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश तत्काल किसी अप्रिय घटना की संभावना के दृष्टिगत मय फ़ोर्स मौके पर पहुंचे। बल प्रयोग कर रूम का दरवाजा खोला गया तो देखा कि उक्त व्यक्ति रूम के अंदर बेड पर पड़ा हुआ है जिसके द्वारा अपने हाथ की नस काट ली गई है। उक्त व्यक्ति को तत्काल 108 के माध्यम से उपचार हेतु एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश भिजवाया गया इंस्पैक्टर ऋषिकेश रवि सैनी ने बताया कि डाक्टरो के अनुसार अगर घायल को अस्पताल लाने मे जरा देर हो जाती तो अत्यधिक खून बहने से घायल पर्यटक की मौत भी हो सकती थी फिलहाल पुलिस के सहयोग और AIMS के डाक्टरो के अथक प्रयास से घायल पर्यटक की जान बचा ली गई है अब घायल पर्यटक खतरे से बाहर आने की कगांर पर है अब पुलिस आत्महत्या के कारणो की तलाश कर रही है

You may have missed

Share