September 9, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कल होगा साल का आखिरी चन्द्र ग्रहण,कहाँ कहाँ दिखाई देगा क्या पडेगा असर देखे विस्तार से

ग्रहण चंद्र ग्रहण का सूतक काल सुबह 09 बजकर 21 मिनट से प्रारम्भ हो जायेगा इसी महीने खगोलीय घटना सूर्य ग्रहण के बाद अब साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है. 08 नवंबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा और ये ग्रहण भारत में दृश्यमान होगा. चूंकि ये चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य होगा. लिहाजा, ज्योतिषविद इस ग्रहण से लोगों को संभलकर रहने की सलाह दे रहे हैं.

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण मेष राशि में लगने वाला है. भारतीय समयानुसार, साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 08 नवंबर को शाम 5 बजकर 20 मिनट से प्रारंभ होगा और शाम 06 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले इसका सूतक काल लग जाता है. इसलिए चंद्र ग्रहण के 9 घंटे पहले ही आप इसके लिए तैयार रहें.

भारत में 2022 का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण 08 नवंबर को लगेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी चंद्र ग्रहण भारत के पूर्वी क्षेत्रों में दिखाई देगा. ये चंद्र ग्रहण गुवाहाटी, रांची, पटना, सिलिगुड़ी और कोलकाता समेत देश की राजधानी दिल्ली में भी दिखाई पड़ेगा. इन शहरों में रहने वाले लोगों को चंद्र ग्रहण की अवधि में विशेष सावधानी बरतनी होगी.

 

चंद्र ग्रहण का सूतक काल 09 घंटे पहले ही लग जाता है. इसलिए 08 नवंबर को लग रहे चंद्र ग्रहण का सूतक काल सुबह 09 बजकर 21 मिनट से लग जाएगा. ग्रहण से पहले 3 प्रहर के लिए सूतक मनाया जाता है. चंद्र ग्रहण के सूतक काल में भगवान की मूर्तियों को स्पर्श न करें. पूजा-पाठ करने से बचें. भोजन न करें और सोएं नहीं. गर्भवती महिलाएं, बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ख्याल रखें.

 

धार्मिक मत के अनुसार चंद्र ग्रहण और इसके सूतक काल में कुछ खास गलतियां करने से बचना चाहिए. इसमें भगवान की पूजा-पाठ वर्जित होती है. ग्रहण या सूतक काल में भगवान की मूर्तियों को स्पर्श नहीं करना चाहिए. ग्रहण या सूतक काल में तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. ग्रहण काल में भोजन करने या सोने की भी मनाही होती है.

 

कहा जाता है कि चंद्र ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है. इसमें काटने, छीलने या सिलने का काम भी नहीं करना चाहिए. इसमें नुकीले या तेजधार वाले औजारों के इस्तेमाल की भी मनाही होती है.

You may have missed

Share