September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आज चतुर्थ दिवस, भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की कथा का किया सुंदर वर्णन।

4 जनवरी 2024 अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में आज श्रीधाम पधारे कथा व्यास श्री शाश्वत भार्गव जी ने कथा की अमृत वर्षा की

कर्म करना सिखाती है भागवत

इंसान को कैसे कर्म करना चाहिए यह भागवत को सुनकर ही पता चलता है व्यास जी ने कहा उन्होंने यह भी कहा कि भागवत सुनने के साथ ही साथ हमें किसी और मनन भी करना आवश्यक है अपने बड़ों का आदर करना अपने माता-पिता का सम्मान करना

श्री राम जन्म

व्यास जी ने श्री कृष्ण जन्म से पूर्व आज श्री राम जन्म का प्रसंग सुनाया जिसे सुनकर भक्तजनभाव विभोर हो गए उन्होंने कहा कि श्री राम जन्म से जीने की प्रेरणा मिलती है

496 दीए किए प्रज्वलित

आज कथा पंडाल में श्रद्धालुओं द्वारा लगभग 496 दीए अयोध्या में हो रहे श्री राम मंदिर लोकार्पण के पावन पर्व पर प्रज्वलित किए गए व्यास जी ने कहा कि लगभग 496 वर्षों के पश्चात शुभ घड़ी आई है सभी को इसका साक्षी बनना चाहिए और बड़े धूम से यह उत्सव मनाना चाहिए

श्री कृष्ण जन्म

कथा में व्यास जी ने श्री कृष्ण जन्म का प्रसंग सुनाया जैसे ही यह प्रसंग प्रारंभ हुआ और श्रद्धालुओं के बीच में वासुदेव बने कलाकार बालकृष्ण को लेकर पहुंचे तो श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ गया सभी उनके पैर छूने के लिए लालायित हो गए और मधुर भजनों पर नृत्य करने लगे साथ ही साथ बधाइयां भी जाने लगे कथा स्थल में हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जोरदार जयघोष से एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां में दी जाने लगी इस अवसर पर व्यास जी का तिलक कर उनका पूजन किया गया कन्हैया का पूजन किया गया और छोटे छोटे बच्चों के खिलौने टॉफी प्रसाद आदि वितरित किए गए

आज के अजमान विपुल विजल्वान जी रहे

कल मनाया जाएगा नंदोत्सव

अंत में आरती कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया
आज के कार्यक्रम में समिति के संरक्षक श्री रामनरेश शर्मा,केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा,रुचि शर्मा,वासु वशिष्ठ,सुमितरंजन शर्मा,,अनुराग गौड़,,मदनमोहन,पद्मा रतूडी,शुभम कौशिक,बीना नेगी,पूजा राठौर,वसुधा,डी के शर्मा, अग्रज,एम सी शर्म,बीना ,निशा शर्मा, संजय मिश्रा,मीता सभरवाल,डॉ अजय वशिष्ठ,नीतीश,मदन मोहन,सतपाल आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Share