
रिपोर्ट-राजीव शास्त्री(राष्ट्रीय दिया समाचार)बहादराबाद
जरा गौर से देखिये इन चेहरा को, देखने मे भले ही चेहरे मासूम नजर आ रहे हो लेकिन इनकी कारगुजारी के चलते क्षेत्र के लोग खून के आंसू रोने को मजबूर हो रहे थे, पुलिस की अभिरक्षा मे बैठे ये तीनो लोग लाखो लोगो की परेशानी का सबब बने हुये थे कारण था लाईट जाने के बाद एक साथ इलाके के सभी मोबाइल टावरो का ठप्प हो जाना क्योकि मोबाइल टावर मे लाईट जाने के बाद बैकअप के लिए लगाई गई बैटरीज का चोरी हो जाना और पुलिस की गिरफ्त मे बैठै ये तीनो लोग ही उन बैटरीयो को गायब कर देते थे,जिसकी शिकायत मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी ने पुलिस को कि थी शिकायत मिलते ही जिले के तेज-तर्रार कप्तान ने अपने गुप्तचरो को इनकी जानकारी करने का जिम्मा सौप दिया गुपतचरो की सटीक जानकारी मिलते ही थाना सिडकुल ने तीनो आरोपीयो को चोरी गई बेटरियो सहित धर दबोच लिया पकडे गये तीनो आरोपीयो से चोरी गई 24 टावर बैटरियों बरामद कर ली
*नाम पता अभियुक्तगण*
1- दिलशाद उर्फ निन्नू पुत्र सरीफ उम्र 26 वर्ष निवासी चोर गली तपोवन नगर सुभाषनगर थाना ज्वालापुर जिला हरिद्वार
2- मौ0 रजी पुत्र एहसान अली उम्र 32 वर्ष निवासी मौ0 हज्जावान इकबाल चायवाला की गली थाना ज्वालापुर
3- आमीर पुत्र इजहार उम्र 26 वर्ष निवासी अहबाब नगर ट्रान्सफार्मर चौक थाना ज्वालापुर हरिद्वार
*पुलिस टीम*-
1- उ0नि0 अजय कृष्ण
2- का0 234 सतेन्द्र सिंह,
3- का 522 तनवीर
4- का0 540 मोहन

More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार