भीमताल क्षेत्रांतर्गत संचालित एक होम स्टे के केयर टेकर्स द्वारा आवश्यक रूप से पर्यटकों की मेड के कमरे में जाकर मेड के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया।
पर्यटकों द्वारा जिस संबंध में थाना भीमताल में कल दिनांक 26.04.2023 को मुकदमा अपराध संख्या- 27/2023, धारा 376/452/511 भादवि बनाम किशोर आदि पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमा से संबंधित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी/तलाश हेतु श्री नितिन लोहनी, सीओ भीमताल के पर्यवेक्षण एवम थानाध्यक्ष भीमताल श्री विमल मिश्र के नेतृत्व में तत्काल स्थानीय पुलिस टीम का गठन किया गया।
उक्त पुलिस टीम द्वारा तात्कालिक रूप से धरपकड़ कर घटना में संलिप्त निम्न अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर आज दिनांक 27.04.2023 को माननीय न्यायालय नैनीताल में पेश किया गया माननीय न्यायालय नैनीताल द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है
*अभियुक्त गण*
1. किशोर राम पुत्र देवराम निवासी ग्राम बांस तोली पोस्ट विजयपुर थाना कांडा जनपद बागेश्वर उम्र 29 वर्ष
2. रोशन लाल पुत्र राजन राम निवासी ग्राम मंड गोपेश्वर पोस्ट सिमकुना थाना कांडा जनपद बागेश्वर उम्र 21 वर्ष
3. दीप चंद्र उर्फ दीपक पुत्र प्रेम प्रकाश निवासी साकेत कॉलोनी रामनिवास थाना भीमताल जनपद नैनीताल उम्र 29 वर्ष
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में*
1- उप निरीक्षक राजकुमारी 2-का0 जीवन कुमार
3-का0 नरेश परिहार
4.का0 मुकेश नेगी (थाना भीमताल) सम्मिलित।
More Stories
मुज़फ्फरनगर की सिखेड़ा पुलिस ने गोली का गोली से दिया जवाब,मुठभेड़ के बाद दो गौ हत्यारो को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपियों के पास से अवैध तमंचा बाइक और एक गौवंश को किया बरामद !
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा