रुड़की के व्यस्त बाजार इमली रोड पंचायती धर्मशाला के पीछे स्थित गोदाम में रखे पटाखों में अचानक आग लगने से हुए विस्फोट के कारण 3 व्यक्तियों की मृत्यु व 3 व्यक्ति घायल हुए हैं। 2 घायलों को अग्रिम उपचार हेतु देहरादून रेफ़र किया गया है जबकि एक घायल आयुष का इलाज रुड़की स्थित अस्पताल विनय विशाल में जारी है।
मौके पर एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह समेत तमाम पुलिस अधिकारीगण मौजूद है जांच व अन्य आवश्यक कार्रवाई जारी है।
मृतक–
1- अरमान पुत्र रफीक अहमद पता इमली रोड रुड़की
2- अदनान पुत्र सगीर अहमद पता मच्छी मोहल्ला माहीग्रान
3- अज्ञात 4-अज्ञात
घायल–
1- सूरज पुत्र राजकुमार निवासी रामनगर रुड़की
2- नीरज निवासी ढंडेरा रुड़की
3- आयुष (रुड़की में इलाज जारी)
More Stories
उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम ने रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त कुलपति को डिजिटल अरेस्ट कर 1.47 करोड रूपये की साईबर धोखाधडी करने वाले 2 अभियुक्तों को दिल्ली से किया गिरफ्तार !
सेना में लेफ्टिनेंट बना पिथौरागढ़ का बेटा, ज्योतेंद्र खड़ायत ने मेहनत से हासिल किया मुकाम
बुजुर्ग की पुकार पर दौड़ पड़े एसएसपी अजय सिंह, बुजुर्ग लाचार से पार्किंग में मिले जाकर, संबंधित थाना अध्यक्ष को तुरंत शिकायत को निवारण करने का दिया निर्देश !