September 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पटाखों के गोदाम मे लगी आग से हुआ धमाका, चार की मौत तीन घायल पुलिस फायरब्रिगेड जुटी राहत बचाव मे, देखे विडियो।

रुड़की के व्यस्त बाजार इमली रोड पंचायती धर्मशाला के पीछे स्थित गोदाम में रखे पटाखों में अचानक आग लगने से हुए विस्फोट के कारण 3 व्यक्तियों की मृत्यु व 3 व्यक्ति घायल हुए हैं। 2 घायलों को अग्रिम उपचार हेतु देहरादून रेफ़र किया गया है जबकि एक घायल आयुष का इलाज रुड़की स्थित अस्पताल विनय विशाल में जारी है।

मौके पर एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह समेत तमाम पुलिस अधिकारीगण मौजूद है जांच व अन्य आवश्यक कार्रवाई जारी है।

मृतक–
1- अरमान पुत्र रफीक अहमद पता इमली रोड रुड़की
2- अदनान पुत्र सगीर अहमद पता मच्छी मोहल्ला माहीग्रान
3- अज्ञात 4-अज्ञात

घायल–
1- सूरज पुत्र राजकुमार निवासी रामनगर रुड़की
2- नीरज निवासी ढंडेरा रुड़की
3- आयुष (रुड़की में इलाज जारी)

You may have missed

Share