दिनांक 18.09.2023 की रात्रि में हरकी पैडी क्षेत्र में लडाई झगडा कर हुडदंग मचाने पर आप्रेशन मर्यादा के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण गौरव पुत्र कमल निवासी आडनेंस फैक्ट्री रायपुर देहरादून 2- चन्द्रा पुत्र रामकुमार* निवासी- शिवमूर्ति चौक कोतवाली नगर हरिद्वार 3- राहुल भारद्वाज पुत्र श्याम भारद्वाज निवासी कनखल हरिद्वार धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया जिनको माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- गौरव पुत्र कमल निवासी-आडनेंस फैक्ट्री रायपुर देहरादून
2- चन्द्रा पुत्र रामकुमार निवासी- शिवमूर्ति चौक कोतवाली नगर हरिद्वार
3- राहुल भारद्वाज पुत्र श्याम भारद्वाज निवासी-कनखल हरिद्वार
*पुलिस टीम-*
01. उ0नि0 अंकुर शर्मा चौकी प्रभारी हरकी पैडी
02. कानि० मान सिंह
03. कानि० भूपेंद्र गिरि
More Stories
भारी बारिश की संभावना के बाद जिलाधिकारी ने 6 अगस्त को देहरादून के सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश किये जारी
धराली गांव में बादल फटने की दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया गहरा दुःख प्रकट, मुख्यमंत्री धामी से फोन पर बातचीत की तथा घटना की ली जानकारी
उत्तरकाशी आपदा राहत कार्य हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं विशेष पुलिस बलों की त्वरित तैनाती, दो आईजी, तीन एसपी, एक कमांडेंट, 11 डिप्टी एसपी सहित 300 पुलिस कर्मी रवाना