
सुनील सोनकर (राष्ट्रीय दिया समाचार) मसूरी
मसूरी नगर पालिका सभागार में आयोजित टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक उस समय हंगामे की भेंट चढ़ गई, जब कुछ पटरी कारोबारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। नाराज पटरी कारोबारियों का आरोप था कि नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन उन्हें आपस में बांटने का प्रयास कर रहा है, जिसे किसी भी हाल में सफल नहीं होने दिया जाएगा। प्रदर्शन कर रहे कारोबारियों ने टाउन वेंडिंग कमेटी को भंग करने की मांग भी उठाई। इसी दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी की अध्यक्षता में टाउन वेंडिंग कमेटी बैठक आयोजित की गई, जिसमें पात्र पटरी कारोबारियों को चिन्हित कर उन्हें व्यवस्थित रूप से बैठाने की प्रक्रिया पर चर्चा की गई। बैठक में अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन ने पात्र लोगों के दस्तावेजों की गहन जांच की।
मॉल रोड पर किसी भी हाल में नहीं लगेगी पटरी : प्रशासन
अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन ने दो टूक शब्दों में कहा कि कुछ पटरी कारोबारी मॉल रोड पर ही दुकान लगाने की जिद पर अड़े हुए हैं, जो किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मॉल रोड को पूरी तरह वेंडर जोन फ्री घोषित किया जा चुका है। नगर पालिका प्रशासन अन्य स्थानों पर वेंडर जोन विकसित कर रहा है, जहां पटरी कारोबारियों के लिए पेयजल, शौचालय, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी पात्र पटरी कारोबारियों को हर हाल में व्यवस्थित किया जाएगा, लेकिन कुछ लोग बेवजह राजनीतिक माहौल बनाकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नियमों के तहत होगी कार्रवाई रू एसडीएम
एसडीएम मसूरी राहुल आनंद ने कहा कि मसूरी में पटरी कारोबारियों को व्यवस्थित करने का कार्य टाउन वेंडिंग कमेटी के नियमों के अनुरूप किया जा रहा है। कुछ लोग जानबूझकर विवाद उत्पन्न कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन ऐसे तत्वों पर सख्त नजर रखे हुए है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि मॉल रोड पर किसी भी स्थिति में पटरी नहीं लगने दी जाएगी। यदि कोई व्यक्ति मॉल रोड पर पटरी लगाता पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
हमारा लक्ष्य स्थायी पुनर्वास:-पालिकाध्यक्ष
नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य मसूरी के पात्र पटरी कारोबारियों का स्थायी पुनर्वास करना है। टाउन वेंडिंग कमेटी के नियमों के तहत लगातार कार्य करते हुए कारोबारियों को न सिर्फ व्यवस्थित किया जा रहा है, बल्कि उन्हें स्थायी स्थान भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग बेवजह राजनीति कर पटरी कारोबारियों को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि जो लोग राजनीति करना चाहते हैं वे करें, लेकिन नगर पालिका प्रशासन नियमों से पीछे हटने वाला नहीं है।
मॉल रोड पर नहीं होगा समझौता
पालिका अध्यक्ष ने दोहराया कि मॉल रोड पर किसी भी हालत में पटरी नहीं लगने दी जाएगी और केवल पात्र कारोबारियों को ही स्थान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे किसी भी दबाव में आने वाली नहीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि टाउन वेंडिंग कमेटी में शामिल होने का उनका कोई इरादा नहीं था, लेकिन कुछ पटरी कारोबारियों के आग्रह पर वे बैठक में पहुंचीं और उनकी मांगों को सुनने का प्रयास किया। बावजूद इसके कुछ कारोबारियों द्वारा बेवजह हंगामा किया गया, जिसे किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा।
पर्यटन को मिलेगा लाभ
पालिका अध्यक्ष ने कहा कि इन व्यवस्थाओं से आने वाले समय में मसूरी आने वाले पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा और शहर की छवि भी सुधरेगी। नगर को सुव्यवस्थित और आकर्षक बनाने की दिशा में यह कदम बेहद जरूरी है।

More Stories
स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ली जिला चिकित्सालय की समीक्षा बैठक, बैठक मे स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के दिये निर्देश !
मुख्यमंत्री धामी के दिशा-निर्देशों में आवास विभाग को मिले नए आयाम, आवास सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने ली प्राधिकरण की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
बिल्ड बैक बैटर के लक्ष्य को ध्यान में रखें विभाग-सुमन, सचिव आपदा प्रबंधन ने की सेंदाई फ्रेमवर्क के तहत विभागीय प्रगति की समीक्षा, एक सप्ताह में एक्शन प्लान बनाने के दिए निर्देश