January 22, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहस्त्रधारा रोड मयूरविहार पुलिस चौकी क्षेत्र मे जमकर चले लात घूसे,स्कूल के दो गुटो मे हुई जमकर मारपीट,एक छात्र को पीट-पीटकर किया लहुलुहान, स्थानीय लोग बने रहे मूक दर्शक,पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दो को पूछताछ के लिए हिरासत मे लिया।देखे मारपीट का लाईव विडियो।

सहस्त्रधारा रोड की मयूर विहार चौकी पेट्रोल पंप के पास करीब 20 25 लडको के झुंड ने एक स्कूल के छात्र को बुरी तरह से मार पीट कर घायल कर दिया हैरतअंगेज बात ये कि मौके पर खडे लोगो ने स्कूल की ड्रेस मे पिट रहे छात्र को छुटाने तक की जहमत तक नही उठाई गुरुरामराय सहत्रधारा रोड स्कूल के पास हुऐ झगडे की सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और मारपीट कर रहे गुट के दो लडको को हिरासत मे लेकर झगडे के कारणो का पता लगाने के लिए पूछताछ हेतु मयूर विहार पुलिस चौकी ले गये खबर लिखे जाने तक झगडे के कारणो का पता नही लग पाया है ।

You may have missed

Share