September 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र में नाकाबन्दी के दौरान बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़,गोकशी/ पशु तस्कर कुख्यात 11 साल से वांटेड बदमाश व उसके गिरोह के बीच चली दनादन गोलिया,गोलीबारी में कांस्टेबल के पैर लगी एक गोली, जवाबी फायरिंग में सहारनपुर के कुख्यात बदमाश फैजान उर्फ फिल्टर के पैर पर लगी दो गोली और बदमाश एहसान को एक गोली ने बनाया शिकार।

जब से अजय सिंह ने राजधानी के एसएसपी पद की कमान संभाली है तभी से अपराधियो और पुलिस के बीच चुहे बिल्ली की तरह लडाई चल रही है बिल्ली बनी पुलिस कीसी भी तरह से बदमाश चूहो पर लगाम लगाने की कवायद मे जुटी हुई है इसी का नतीजा है कि राजधानी मे बदमाशो के हौसले पस्त होते जा रहे है और बदमाश अपना आपा खोते हुए पुलिस से अपनी जान बचाने के लिए गोलीया तक चलाकर भागने का असफल प्रयास करते है ताजा मामला थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र का है जहा पुलिस की नाकाबन्दी के दौरान बदमाश और पुलिस के बीच गोकशी/ पशु तस्कर कुख्यात 11 साल से वांटेड बदमाश व उसके गिरोह के साथ मुठभेड़ हो गई इस मुठभेड़ में कांस्टेबल प्रदीप के पैर लगी एक गोली लग गई पुलिस की जवाबी फायरिंग में सहारनपुर के कुख्यात बदमाश फैजान उर्फ फिल्टर के पैर पर दो गोली लगी और उसके साथी बदमाश एहसान के एक गोली लगी है इस मुठभेड मे पुलिस ने 04 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है पुलिस ने बदमाशो के पास से एक स्कॉर्पियो वाहन और पिस्टल, तमंचे बरामद कारतूस सहित बरामद किये है आपको बता दे कि पकडा गया अभियुक्त फैज़ान उर्फ फिल्टर निवासी* *फतेहपुर सहारनपुर 5000 का इनामी बदमाश है जिस पर 15 से भी ज्यादा* *मुकदमे है दर्ज व अभियुक्त पर 2 वर्ष पूर्व में भी सहारनपुर पुलिस पर फायरिंग करने (पुलिस मुठभेड़) का अभियोग दर्ज हैं, अभियुक्त फैजान वर्ष 2012 से वांटेड चल रहा हैं वही अभियुक्त शमीम पर 12 मुकदमे हैं व अभियुक्त एहसान पर 04 मुकदमे दर्ज हैं घटना की जानकारी पर एसएसपी देहरादून द्वारा टीमें गठित कर तत्काल बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे व घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया व घायल कांस्टेबल के स्वास्थ्य जानकारी हेतु चिकित्सालय जाकर चिकित्सकों से जानकारी ली गई घायल पुलिस कांस्टेबल व बदमाशों को उपचार हेतु चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया।

You may have missed

Share