September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

यहा लगी थाने और चौकी प्रभारीयो के तबादलो की झडी, कप्तान ने एक ही झटके मे एक दर्जन किये इधर से उधर, देखे किस किस को कहां कहां भेजा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल आफिस सै प्राप्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने जनपद पौड़ी के थाना/चौकी शाखा प्रभारियों का बडे स्तर पर किया स्थानांतरण किया है ।

1. श्री मनिभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक लैन्सडाउन से *प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार।*

2. निरीक्षक श्री विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार से *वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी।*

3. निरीक्षक श्री हरिओम राज चौहान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर से *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लैन्सडाउन।*

4. निरीक्षक श्री रवि सैनी पुलिस लाईन पौड़ी से *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर।*

5. निरीक्षक श्री संतोष सिंह कुँवर पुलिस कार्यालय पौड़ी से *प्रभारी डीसीआरबी/रिट सैल/सम्मन सैल पुलिस कार्यालय पौड़ी।*

6. निरीक्षक श्री प्रताप सिंह, प्रभारी रिपोर्टिग पुलिस चौकी नीलकण्ठ थाना लक्ष्मणझूला से *प्रभारी महिला सुरक्षा हेल्प लाईन/शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय पौड़ी।*

7. उ0नि0 ना०पु० श्री उमेश कुमार वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी से *थानाध्यक्ष यमकेश्वर।*

8. उ0नि0 ना०पु० श्री प्रदीप कुमार कोतवाली श्रीनगर से *प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी नीलकण्ठ थाना लक्ष्मणझूला।*

9. उ०नि० ना०पु० श्री ऋषिराम रतूड़ी प्रभारी डीसीआरबी/रिट सैल पुलिस कार्यालय पौड़ी से *कोतवाली श्रीनगर।*

10. उ0नि0 ना०पु० श्री राजीव चन्द्र उनियाल पुलिस लाईन पौड़ी से *रिपोर्टिग पुलिस चौकी चीला थाना लक्ष्मणझूला।*

11. उ0नि0 ना०पु० श्री श्रद्धानन्द सेमवाल प्रभारी रिपोर्टिग पुलिस चौकी चीला थाना लक्ष्मणझूला से *थाना लक्ष्मणझूला।*

12. उ0नि0 ना०पु० श्री अमित भट्ट प्रभारी उपनिरीक्षक यातायात पौड़ी से *प्रभारी रिपोर्टिग पुलिस चौकी बीरौखाल,* थाना थलीसैंण।

You may have missed

Share