देहरादून
थाना कैंट के बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर रोज शाम जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया रहने लगा है, कारण है बिन्दाल पुल के नीचे बसी बस्तियों के निवासी जोकि शाम के समय बिजली की वायर को इकट्ठा कर जलाने का काम कर रहे हैं। जिससे कुछ समय के लिए इस पुरे क्षेत्र में जहरीला व दम घोंटू धुंआ जिसकी वजह से घुटन जैसी समस्या देखने को मिल रही है। आस पास के लोगों का कहना है कि यहा रोज इसी तरह का काम होता है। इस प्रकार से प्लास्टिक की वाॅयर को जलाकर उसमें से काॅपर निकाल कर बेचने व उससे मुनाफा कमाने के चक्कर में क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। कई बार पुलिस द्वारा इन्हें रोका गया है परन्तु इस पर पुलिस काबू पाने में असफल रही है।
More Stories
फेक आईडी वालों पर DG सूचना बंशीधर तिवारी का वार, अब साइबर सेल करेगी सर्जिकल स्ट्राइक, SSP को सौंपी शिकायत, सौंपे साजिश के पुख्ता सबूत
मोबाइल चार्जर से करंट लगने से मजदूर की मौत,
सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में हुए व्यापक सुधार और पारदर्शिता के प्रयास रंग ला रहे हैं, उत्तराखंड खनन सुधारों में अग्रणी : खनन मंत्रालय ने जारी किया राज्य खनन तत्परता सूचकांक, पंजाब, त्रिपुरा के साथ ‘सी’ कैटेगरी में अग्रणी स्थान पर उत्तराखंड