
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग- अलग टीमो द्वारा रात्रि में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण/ यातायात द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुए पुलिस चेकिंग का जायजा लिया जा रहा है।
वीकेंड पर रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस टीमो द्वारा प्रत्येक आने- जाने वाले वाहनो की सघन चेकिंग सुनिश्चित करते हुए सभी वाहन चालकों की एल्कोमीटर के माध्यम से जांच की गई।
विगत 03 दिनों में चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 156 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा सभी 156 वाहनों 185 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया, इसके अतिरिक्त ओवरस्पीडिंग/ रैश ड्राइविंग तथा यातायात नियमो के उल्लंघन में 40 अन्य वाहनों को सीज करते हुए 125 वाहन चालकों के चालान किये गए तथा 82000/- ₹ संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त 23 वाहन चालकों के मा० न्यायालय के चालान तथा रात्रि में संधिक्त रूप से घूम रहे 26 व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में चालान कर 9000/- ₹ संयोजन शुल्क वसूला गया। इस दौरान रात्रि में संधिक्त रूप से घूम रहे 136 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा थाने लाया गया, जिनके सत्यापन की कार्यवाही की गई।


More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन