
रिपोर्ट =हिमांशु गौड सेलाकुई
दिनांक 01/02 दिसंबर 2022 की देर रात्रि को सूचना मिली कि सहिया के पास शादी की गाड़ी से एक लड़का सोच के लिए उतरा था, जिसका अचानक पैर फिसलने से पहाड़ी से नीचे गहरी खाई में गिर गया है, इस सूचना पर तत्काल सहिया पुलिस तथा एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर उक्त लड़के को रेस्क्यू किया गया, जिसकी पहाड़ी से गिरने से आई चोटों के कारण मृत्यु हो चुकी थी, मृतक की शिनाख्त देव चौहान पुत्र अनिल चौहान नि0 सीना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र करीब 22 वर्ष के रूप में हुई, मृतक के सब को मोर्चरी में रखा गया है, परिजनों को सूचित कर दिया गया है, पंचायतनामा/ऑटोप्सी की कार्यवाही की जा रही हैं। जांच कर अन्य आवशयक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन