रिपोर्ट =हिमांशु गौड सेलाकुई
दिनांक 01/02 दिसंबर 2022 की देर रात्रि को सूचना मिली कि सहिया के पास शादी की गाड़ी से एक लड़का सोच के लिए उतरा था, जिसका अचानक पैर फिसलने से पहाड़ी से नीचे गहरी खाई में गिर गया है, इस सूचना पर तत्काल सहिया पुलिस तथा एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर उक्त लड़के को रेस्क्यू किया गया, जिसकी पहाड़ी से गिरने से आई चोटों के कारण मृत्यु हो चुकी थी, मृतक की शिनाख्त देव चौहान पुत्र अनिल चौहान नि0 सीना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र करीब 22 वर्ष के रूप में हुई, मृतक के सब को मोर्चरी में रखा गया है, परिजनों को सूचित कर दिया गया है, पंचायतनामा/ऑटोप्सी की कार्यवाही की जा रही हैं। जांच कर अन्य आवशयक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !