रिपोर्ट=कमल जगाती, नैनीताल
आरक्षी की पत्नी की सनसनीखेज हत्या के आरोपी को नैनीताल पुलिस ने किच्छा से किया गिरफ्तार
ग्रिल बनाने का बहाना बनाकर हथौडे से की थी हत्या। डीजीपी उत्तराखण्ड ने की पुलिस टीम पर एक लाख रुपए इनाम की घोषणा
, नैनीताल):- उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में पुलिस कर्मी की पत्नी की बेरहमी से हत्या का खुलासा करते हुए नैनीताल पुलिस ने अशरफ उर्फ ‘भूरा’ को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने घटना का खुलासा किया है। कर्ज में डूबे अभियुक्त ने लूट के मकसद से ममता की हत्या की जिसका खुलासा करने वाली टीम पर इनामों की झड़ी लग गई है।
नैनीताल पुलिस ने हलद्वकनी के बहुउद्देशीय भवन में एक प्रेस वार्ता बुलाकर पुलिस आरक्षी की पत्नी की सनसनीखेज हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के अनुसार बीती 3 नवंबर को मृतक के 17 वर्षीय पुत्र कपिल ने मुखानी थेन में आकर सूचित किया था कि घर का लॉकर टूटा है और उसकी माँ ममता कही दिखाई नहीं दे रही है। इस सूचने के बाद तत्काल ओलिस बल घर के लिए रवाना हुआ और ममता का कत्ल होने की सूचने के बाद वहां सनसनी फैल गई। घटनास्थाप पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए। तत्काल डॉग स्क्वॉश और फोरेन्सिक टीम भी घटना स्थल पर बुलाई गई।घटनास्थल पर मौजूद फॉरेन्सिक टीम ने घटनास्थल की गहराई से जांच कर घटना के साक्ष्यों को जमा किया। इस दौरान एस.एस.पी.पंकज भट्ट ने घटनास्थल का जायज़ा लिया और अपने अधीनस्थ अधिकारियों और थानाध्यक्ष मुखानी को घटना का तत्काल खुलासा करने के कड़े निर्देश दिये गये। मामले के उठने के बाद डी.जी.पी.अशोक कुमार ने भी संज्ञान लिया और मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। पुलिस की टीम ने तलाशी, सुरागरसी पतारसी, संदिग्धों से पूछताछ, सी.सी.टी.वी.कैमरों की रिकॉर्डिंग चैक करने और विवेचनात्मक कार्य करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी, लूटी गई नगदी, आभूषण और कत्ल में इस्तेमाल हत्यार को बरामद किया। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर किच्छा से गिरफ्तार अभियुक्त का नाम किच्छा निवासी 39 वर्षीय मौ.अशरफ उर्फ ‘भूरा’ बताया। पुलिस ने भूरा से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस संख्या UK06C8462, लुटे गए एक जोडी कान के झुमके, लॉकेट, एक सोने का गलोबन्द, एक सोने का मंगलसूत्र और नगदी बरामद की है। आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि अभियुक्त ने आरक्षी शंकर सिंह बिष्ट के घर पर ग्रिल लगाने का काम किया था, उसे मालूम था कि उसकी पत्नी भी अकेले ही घर में रहती है। उसे विश्वास था कि उसे देखकर ममता उसे अपने घर में आने देगी क्योकि जिन दिनो अशरफ सिपाही शंकर के घर पर ग्रिल लगाने का काम कर रहा था, उस दौरान ममता ने उसे अपने घर पर ही अपने हाथ से बनाया गर्म गर्म खाना खिलाया था। इसके अलावा पांच लोगों के घरों में ग्रिल बनाने का काम भी दिलवाया था। उसे क्या पता था जिस अशरफ ने उसके हाथ का नमक खाया है वो नमक खाकर भी नमक हराम निकल जायेगा और उसी की बेरहमी से हत्या कर देगा
पुलिस को पूछताछ मे अशरफ ने यह भी बताया कि वह कर्जे में डूबने के कारण पैसे के लिये ममता के घर में घुसा। लूट की योजना को लेकर उसने अपनी मोटर साईकिल की पहचान बदलकर नम्बर प्लेट में कपड़ा बाधा और अपने साथ एक हथोडा लेकर गया। लूट करने के लिये उसने ममता को धोखा देकर ग्रिल की फ़ोटो खींचने की बात कही। इसके बाद पानी लाने गई ममता के सिर पर हथौड़े से वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया और माल लेकर फरार हो गया। मामले का इतनी जल्द खुलासा होने पर उत्तराखंड के डी.जी.पी.ने पुलिस टीम को एक लाख रूपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। इसके अलावा एस.एस.पी.ने 25 हजार रुपये, विधायक बंशीधर भगत ने 21 हजार, मेयर जोगिंदर रावत ने 11 हजार के अलावा इनामों की झड़ी लग गई है।
अभियुक्त का नाम व विवरण-
अभियुक्त मौ0 अशरफ उर्फ भूरा पुत्र अब्दुल नवी निवासी- 88 सुनेरी, वार्ड नं0- 15 किच्छा उधमसिंह नगर हाल निवासी नई बस्ती किच्छा उधमसिंह नगर उम्र‘- 39 वर्ष
लूट का माल-*
01 जोडी कान के झुमके, लॉकेट, 01 सोने का गलोबन्द, 01 सोने का मंगलसूत्र व 03 हजार रूपये नकदी बरामद किये
पुरुष्कार की घोषणा-
1- अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड- 01 लाख रुपये
*2- नीलेश आनन्द भरणे पुलिस उप-महानिरीक्षक-50 हजार रुपये
*3- पंकज भट्ट एस0एस0पी0 नैनीताल-25 हजार रुपये।
*4- बंशीधर भगत, विधायक कालाढूंगी विधानसभा-21 हजार रुपये।
*5- जोगेन्द्र रौतेला महापौर हल्द्वानी-11 हजार रुपये।
More Stories
देहरादून की राजपुर पुलिस ने बेलगाम बाउंसरो को लगायी लगाम, बार के बाहर गाड़ी खड़ी करने पर गाड़ी मालिक को पीट पीट कर कर दिया था लहू लुहान, पुलिस ने चारो बाउंसारो को सीखा दिया हद में रहने का पाठ !
एसपी ऋषिकेश जया बलूनी ने सेवानिवृत होने बाले पुलिस कर्मियों को शाल ओढ़ा कर दी विदाई, सेवानिर्वत होने वाले पुलिस कर्मियों को सुखद और मंगलमय जीवन की करी कामना, भविष्य में भी उनकी हर सम्भव सहायता के लिए साथ खड़े रहने का दिया आश्वासन!
मुज़फ्फरनगर की पुरकाज़ी पुलिस ने अवैध नशे पर किया प्रहार,बड़ी मात्रा में अवैध चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,चरस बेच कर कमाए 77 हज़ार रुपयों सहित एक बाइक को भी किया बरामद !