December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

घर पर नजर रखने के लिये तैनात किया था चौकीदार, लेकिन अब चौकीदार ही हो गया चोरी ,मसूरी पुलिस ने चुराने वाले दोनो चोरो को किया गिरफ्तार।

घर में लगे सीसीटीवी कैमरा चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
======================================
दिनांक 23- 02 -2023 को श्री एसी जैन निवासी लॉरेंस टेरिस डॉक्टर आरके वर्मा रोड मसूरी ने थाना मसूरी पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरों द्वारा मेरे घर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे चोरी कर लिए गए हैं दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल थाना मसूरी पर मुकदमा अपराध संख्या 14/23धारा 380 भा द वि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक शोएब अली के सुपुर्द की गई ।चोरी की घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय* द्वारा तत्काल घटना का अनावरण करने हेतु आदेशित किया गया जिस क्रम *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन वह श्रीमान क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय* के पर्यवेक्षण में *प्रभारी थाना महोदय* द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया। तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी विवेचना में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त *सुंदर डिमरी पुत्र नागेंद्र डिमरी निवासी सनी लॉज स्टेट मसूरी उम्र 28 वर्ष शैलेंद्र भाटिया पुत्र स्वर्गीय त्रिलोक सिंह निवासी जयसवाल स्टेट किक्रेट मसूरी उम्र 30 वर्ष को चोरी की गई सीसीटीवी कैमरा के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया मुकदमा उपरोक्त में धारा , 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई माननीय न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त को जिला कारागार सुद्दोवाला भेजा गया।
=======================================
नाम पता अभियुक्त
*01-सुंदर डिमरी पुत्र नागेंद्र डिमरी निवासी सनी लॉज स्टेट मसूरी देहरादून*
02-शैलेंद्र भाटिया पुत्र स्वर्गीय त्रिलोक सिंह भाटिया निवासी जायसवाल स्टेट किक्रेट मसूरी जनपद देहरादून

 

बरामदगी
0 2 सीसीटीवी कैमरे

*पुलिस टीम*
{1)उ0 निरीक्षक शोएब अली
(2) कॉन्स्टेबल सुधांशु चौधरी
(3) कॉन्स्टेबल अमित रावत

You may have missed

Share