
प्रधानमंत्री की अपील हर घर तिरंगा के चलते अकेले राजधानी देहरादून मे ही लाखो झंडे लोगो ने लगाये मगर 15 अगस्त के बाद इन झंडो का क्या करना है इस बात का आम जन को पता ही नही है जिसके चलते पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा हर घर झण्डा अभियान के तहत लगे झण्डों को Dispose किये जाने हेतु एक विशेष कार्ययोजना* तैयार की गई है
आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर झंडा अभियान के तहत लगाय गये झण्डों का 15 अगस्त के बाद इसका क्या और कैसे किया जाये ? पर अक्षय कोंडे पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून* द्वारा झण्डों को Dispose किये जाने हेतु एक विशेष कार्ययोजना के तहत *Flag Collection Center* तैयार किये गये हैं जिसमें आमजन से अपील की गयी है कि Flag Code of India के अनुसार फटे हुए अथवा धूमिल राष्ट्रीय ध्वज को Dispose करनें में यदि वे असमर्थ हैं तो वे ध्वज को यातायात पुलिस देहरादून के *76 ट्रैफिक ड्यूटी प्वाईंट, 36 ट्रैफिक बूथ ,20 ट्रैफिक अम्ब्रेला तथा पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय* पर यातायात पुलिस कर्मी को सुपुर्द कर सकते हैं । जिसके पश्चात यातायात पुलिस द्वारा सभी राष्ट्रीय ध्वज को Collect कर नियमानुसार Dispose किया जायेगा

More Stories
दो वाहन चोर 24 घंटे भी ना ले पाए चोरी की बुलेट का मज़ा, डालनवाला की करनपुर पुलिस ने दे दीं मोटर सइकिल चोरी करने की सजा !,
पौड़ी पुलिस ने भारत के गृहमंत्री के लक्ष्मणझूला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर की व्यापक एवं सुदृढ़ तैयारी,वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को उच्चाधिकारियों द्वारा विस्तृत ब्रीफिंग कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !