August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

यातायात पुलिस ने कसी कमर कही भी ना हो राष्ट्रीय ध्वज का अपमान


प्रधानमंत्री की अपील हर घर तिरंगा के चलते अकेले राजधानी देहरादून मे ही लाखो झंडे लोगो ने लगाये मगर 15 अगस्त के बाद इन झंडो का क्या करना है इस बात का आम जन को पता ही नही है जिसके चलते पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा हर घर झण्डा अभियान के तहत लगे झण्डों को Dispose किये जाने हेतु एक विशेष कार्ययोजना* तैयार की गई है
आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर झंडा अभियान के तहत लगाय गये झण्डों का 15 अगस्त के बाद इसका क्या और कैसे किया जाये ? पर अक्षय कोंडे पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून* द्वारा झण्डों को Dispose किये जाने हेतु एक विशेष कार्ययोजना के तहत *Flag Collection Center* तैयार किये गये हैं जिसमें आमजन से अपील की गयी है कि Flag Code of India के अनुसार फटे हुए अथवा धूमिल राष्ट्रीय ध्वज को Dispose करनें में यदि वे असमर्थ हैं तो वे ध्वज को यातायात पुलिस देहरादून के *76 ट्रैफिक ड्यूटी प्वाईंट, 36 ट्रैफिक बूथ ,20 ट्रैफिक अम्ब्रेला तथा पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय* पर यातायात पुलिस कर्मी को सुपुर्द कर सकते हैं । जिसके पश्चात यातायात पुलिस द्वारा सभी राष्ट्रीय ध्वज को Collect कर नियमानुसार Dispose किया जायेगा

You may have missed

Share