
*कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बन्द घर से चोरी करने वाला 01 सातिर चोर को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई ज्वैलरी क्रमशः 01 गले का हार मय पैण्डल, 01 मंगलसूत्र मय लॉकेट, 01 जोडी झुमकी, 01 टिहरी नथ, 01 माँग टीका, 01 लम्बी चैन,01 जोडी टॉप्स व 02 अंगूठी की गई बरामद ।*
*घटना का विवरण –*
*=========================*
दिनांक 12-02-2023 को राजेश्वरी बुटोला पुत्र रणजीत सिह बुटोला निवासी सरस्वती विहार बडोवाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक-11-02-2032 को मै समय करीब 12 बजे लगभग अपने किसी निजी कार्य से बाजार गयी थी, जब घर आयी तो घर का सारा सामान बिखरा पडा था व अलमारी से सोने के जेवर गले का हार, माँग टीका, नथ आदि सामान कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर मे अज्ञात चोर के विरुद्व मु0अ0सं0-72/2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 सुनील कुमार के सुपुर्द की गई ।
*=========================*
उक्त क्रम मे पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून दलीप सिह कुँवर* द्वारा वैधानिक कार्यावाही करने के निर्देश दिये गये । जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध सर्वेश पंवार ,पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी नगर भाष्कर लाल शाह के निकट प्रयवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई ।
*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः –*
*=========================*
पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर घटनास्थलों के आस-पास लगे CCTV कैमरे तथा आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 28 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये पूर्व मे प्रकाश मे आये संदिग्ध व्यक्तयों से पूछताछ की गयी । इसके अतिरिक्त पूर्व में चोरी,नकबजनी के मामले मे प्रकाश में आये अभियुक्त गणों, जमानत व पैरोल पर चल रहे अभियुक्त गणों का सत्यापन किया गया । जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वार दिनांक 18/02/2023 सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त मुबारक हुसैन पुत्र खुर्शीद अली निवासी ग्राम भुड्डी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 01 गले का हार मय पैण्डल, 01 मंगलसूत्र मय लॉकेट, 01 जोडी झुमकी, 01 टिहरी नथ, 01 माँग टीका, 01 लम्बी चैन,01 जोडी टॉप्स व 02 अंगूठी बरामद की गई बरामद माल कब्जे पुलिस लिया गया । अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
*=========================*
1- मुबारक हुसैन पुत्र खुर्शीद अली निवासी ग्राम भुड्डी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष ।
*अभियुक्त-से बरामदगी का विवरणः-*
*=========================*
1- 01 गले का हार मय पैण्डल
2- 01 मंगलसूत्र मय लॉकेट
3- 01 जोडी झुमकी
4- 01 टिहरी नथ
5- 01 माँग टीका
6- 01 लम्बी चैन
7- 01 जोडी टॉप्स
8- 02 अंगूठी
*निर्देशन/पर्यवेक्षण अधिकारी*
*=========================*
1-श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून ।
2-श्री भाष्कर लाल शाह क्षेत्राधिकारी नगर जनपद देहरादून ।
*पुलिस टीम -*
*=========================*
1-उ0नि0 श्री संजीत कुमार चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-उ0नि0 श्री सुनील कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-म0उ0नि0 श्री ज्योति कन्याल कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4-हेड कानि0 मनोज कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
5-हेड कानि0 सुनीत कुमार कतोवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
6-कानि0 राजीव कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
7-कानि0 रवि शंकर झा कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
8-कानि0 अरशद अली कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
9-कानि0 आबिद अली कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
10-कानि0 हितेश कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
11-कानि0 किरन SOG जनपद देहरादून ।

More Stories
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !