September 5, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एक्टिवा चोरी मे चोरनी गिरफ़्तार, चोरो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देती थी घटना को अंजाम,शातिर दिमाग के मशहूर है बहुत किस्से।

चेहरे पर पडे नकाब के पीछे छिपा चेहरा शर्म के मारे नही बल्कि अपने कर्मो के मारे छिपाया हुआ है आखिर कौन है ये महिला ये महिला का नाम है पिंकी सहारनपुर चौक से लेकर प्रिंस चौक तक रूकसार उर्फ़ पिंकी की दहशत देखनी हो रात आठ बजे से दस बजे तक कीसी भी गली के मोड पर देख लेना जहां पर पिंकी कीसी भी उम्र के लडके या आदमी के साथ एक सा ही व्यवहार करती नजर आ जायेगी कोई 17 साल का लडका हो या 50साल का अधैड सभी को अपनी अदाऐ दिखा कर सुनसान जगह पर ले जाकर छेडछाड का आरोप लगा देती थी और उसके सारे पैसे लेकर फुर्र हो जाती थी लुटा हुआ आदमी पिटने से बचता बचाता भाग कर अपनी जान बचाने मे ही गनीमत समंझता था मतलब कि पिंकी महिला होने का पूरा फायदा उठाती दिख जाती थी हर कोई लोक लाज के डर से कीसी को जिक्र तक नही करते थे जिसके चलते पुलिस के हाथ भी बंधे हुए थे लेकिन आज मामले मे एक नया मोड आ गया जब दिनांक 24/11/22 को वादी श्री प्रीतम सिंह पुत्र श्री श्याम सिंह निवासी चूनाभट्टा, रायपुर, देहरादून ने अपनी स्कूटी चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर कोतवाली नगर में मु०अ०स० 556/2022 U/S 379 ipc बनाम अज्ञात से सम्बन्धित मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियोग के सफल अनावरण हेतु * वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के द्वारा उचित दिशा निर्देश देते हुए अज्ञात वाहन चोर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई जिसके क्रम में कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर दि0 24/11/22 को दौराने चेकिंग चमनपुरी, राजीव नगर, देहरादून से अभियुक्ता रूकसार उर्फ़ पिंकी पत्नी फरमान निवासी चमनपुरी, राजीव नगर, देहरादून उम्र 27 वर्ष को उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित चोरी की गई 01 स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता को हिरासत पुलिस लिया गया जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

नाम पता अभियुक्त
*(१) रूकसार उर्फ़ पिंकी पत्नी फरमान निवासी चमनपुरी, राजीव नगर, देहरादून उम्र 27 वर्ष

*बरामद वाहनों का विवरण*
1- UK07DL7548 स्कूटी एक्टिवा रंग काला

*अभियुक्ता का अपराधिक इतिहास*की जानकारी की जा रही है।

*पुलिस टीम*
१.)उप निरी० प्रवीण सैनी, प्रभारी चौकी लखीबाग
३.) उप निरीक्षक पंकज कुमार
४.) का0 380 योगेश
५.) म० का० 985 गीता बिष्ट ६.) म० का० 1028 प्रीति

You may have missed

Share