देहरादून
आज दिनांक 10/07/2025 को थाना रायपुर को सूचना प्राप्त हुई कि हिलाश रोड सॉन्ग नदी में एक थार गाड़ी के पानी के बहाव में बह गयी है, सूचना पर चौकी मालदेवता से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, जहां उक्त थार कार चौकी कुमालटा टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में नदी किनारे खड़ी होने तथा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से तेज बहाव में बह गयी थी, जो सॉन्ग नदी में एक पत्थर के सहारे अटकी थी, मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा JCB व क्रेन ले जाकर उक्त थार वाहन नंबर UK07DY0095 को नदी से बाहर निकल गया तथा वाहन स्वामी राजन पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी जीएमएस रोड देहरादून के सुपुर्द किया गया, जिनके द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही व कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
More Stories
गुमशुदा बालक को परिजनों से मिलाकर दून पुलिस ने लौटाई मासूम चेहरे की मुस्कान, कोतवाली क्षेत्र से गुम हुए 10 वर्षीय बालक को किया सकुशल बरामद
सुनार की दुकान पर नशेड़ी महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, चोरी का लगा आरोप, पुलिस टीम के साथ भी की गाली-गलौज
हरिद्वार की पथरी पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपी के पास से चोरी के चार वाहन किये बरामद !