*किसी भी परिस्थिति में मदद को समय पर पहुंच जाते हैं नैनीताल पुलिस के यह जवान*
*आज भी गहरी खाई में एक टैक्सी चालक गिरा तो रेस्क्यू कर बचा ली गई उसकी भी जान*
जनपद नैनीताल के थाना तल्लीताल पुलिस को आज दिनांक 15 मार्च 2023 को पुलिस कंट्रोल रूम 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त मिली कि एक व्यक्ति कैलाखान मोड़ के पास गहरी खाई में गिर गया है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रोहताश सिंह सागर के नेतृत्व में पुलिस द्वारा थाने से रेस्क्यू हेतु आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और पुलिस तथा स्थानीय लोगों द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाकर गहरी खाई में गिरे व्यक्ति को स्ट्रेचर में बांधकर रस्सी की मदद से सकुशल निकालकर नजदीकी अस्पताल बीडी पांडे उपचार हेतु भिजवाया गया।
पूछताछ में पता चला कि गहरी खाई मे गिरे व्यक्ति का नाम मोहित कनवाल पुत्र श्री बलवंत सिंह, निवासी खुरपाताल मल्लीताल नैनीताल है जो पेशे से टैक्सी वाहन संख्या Uk 04 TA 8886 का चालक है ज्ञातव्य है कि उक्त टैक्सी चालक पेशाब करने के लिए सड़क से नीचे उतरा था कि पैर फिसलने के कारण वह खाई में गिर गया गनीमत रही की टैक्सी चालक रोड से नीचे बनी झुग्गी- झोपड़ी में जाकर फंस गया जिससे वह बलियानाला की गहरी खाई में जाने से बच गया और तल्लीताल थाना पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से उसे रेस्क्यू कर सकुशल बचा लिया गया।
*रेस्क्यू टीम के सदस्यों में*
श्री रोहताश सिंह सागर, थानाध्यक्ष तल्लीताल
चीता हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा,
आरक्षी अमित गहलोत,
आरक्षी मलकीत कंबोज
आरक्षी चालक नरेंद्र राणा सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मी एवं नैनीताल के स्थानीय नागरिक भी सम्मिलित रहे।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन