August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में हुई knee रिप्लेसमेंट की सफल सर्जरी, पिछले कई सालों से चलने में था लाचार।

 

डॉक्टर को भगवान का दर्जा ऐसे ही नहीं दिया जाता प्राप्त जानकारी के अनुसार अबरार हसन नाम नामक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 63 वर्ष है उसको घुटनों की बीमारी पिछले कई सालों से थी जिससे कि मरीज चलने में असमर्थ था जांच करने पर पता चला कि उसके दोनों घुटने बिल्कुल खराब हो गए हैं और घुटनों के जॉइंट का स्पेस बहुत कम हो गया है तथा घुटने के अंदर का कार्टिलेज भी कमजोर हो गया है जिससे की मरीज का घुटना शरीर का भार नहीं सह पा रहा था जिससे मरीज सीधा खड़ा होकर चलने में असमर्थ था
डॉक्टर अनिल जोशी विभागाध्यक्ष हड्डी रोग विभाग ने अपनी टीम डॉक्टर pavnish तथा डॉ शशांक सिंह के साथ मिलकर निर्णय लिया कि इस मरीज का पूरा घुटना बदला जाए कल दिनांक 28 फरवरी 2023 को मरीज का आयुष्मान योजना के अंतर्गत बाएं घुटना पूरा बदला गया इस पूरे ऑपरेशन में डॉक्टर अनिल जोशी डॉक्टर पाव नीस डॉ इंद्रजीत भौमिक डॉ शशांक सिंह तथा डॉ निशांत शामिल थे

You may have missed

Share