डॉक्टर को भगवान का दर्जा ऐसे ही नहीं दिया जाता प्राप्त जानकारी के अनुसार अबरार हसन नाम नामक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 63 वर्ष है उसको घुटनों की बीमारी पिछले कई सालों से थी जिससे कि मरीज चलने में असमर्थ था जांच करने पर पता चला कि उसके दोनों घुटने बिल्कुल खराब हो गए हैं और घुटनों के जॉइंट का स्पेस बहुत कम हो गया है तथा घुटने के अंदर का कार्टिलेज भी कमजोर हो गया है जिससे की मरीज का घुटना शरीर का भार नहीं सह पा रहा था जिससे मरीज सीधा खड़ा होकर चलने में असमर्थ था
डॉक्टर अनिल जोशी विभागाध्यक्ष हड्डी रोग विभाग ने अपनी टीम डॉक्टर pavnish तथा डॉ शशांक सिंह के साथ मिलकर निर्णय लिया कि इस मरीज का पूरा घुटना बदला जाए कल दिनांक 28 फरवरी 2023 को मरीज का आयुष्मान योजना के अंतर्गत बाएं घुटना पूरा बदला गया इस पूरे ऑपरेशन में डॉक्टर अनिल जोशी डॉक्टर पाव नीस डॉ इंद्रजीत भौमिक डॉ शशांक सिंह तथा डॉ निशांत शामिल थे

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन