डॉक्टर को भगवान का दर्जा ऐसे ही नहीं दिया जाता प्राप्त जानकारी के अनुसार अबरार हसन नाम नामक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 63 वर्ष है उसको घुटनों की बीमारी पिछले कई सालों से थी जिससे कि मरीज चलने में असमर्थ था जांच करने पर पता चला कि उसके दोनों घुटने बिल्कुल खराब हो गए हैं और घुटनों के जॉइंट का स्पेस बहुत कम हो गया है तथा घुटने के अंदर का कार्टिलेज भी कमजोर हो गया है जिससे की मरीज का घुटना शरीर का भार नहीं सह पा रहा था जिससे मरीज सीधा खड़ा होकर चलने में असमर्थ था
डॉक्टर अनिल जोशी विभागाध्यक्ष हड्डी रोग विभाग ने अपनी टीम डॉक्टर pavnish तथा डॉ शशांक सिंह के साथ मिलकर निर्णय लिया कि इस मरीज का पूरा घुटना बदला जाए कल दिनांक 28 फरवरी 2023 को मरीज का आयुष्मान योजना के अंतर्गत बाएं घुटना पूरा बदला गया इस पूरे ऑपरेशन में डॉक्टर अनिल जोशी डॉक्टर पाव नीस डॉ इंद्रजीत भौमिक डॉ शशांक सिंह तथा डॉ निशांत शामिल थे
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद