सडको पर भले ही करोना का डर ना दिखाई दे रहा हो मगर करोना अभी जिन्दा है ये हम नही स्वास्थ्य विभाग के आंकडे ब्यान कर रहे है उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए जो आंकडे आज हमे मिले है उनमे पूरे उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा – 103951 तक पहुंच गया है जबकि
उत्तराखंड में स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए कुल मरीज:- 99703 है वही उत्तराखंड में आज तक के कुल एक्टिव केस:-156 रहे और उत्तराखंड मे आज दिन भर मे करोना के कुल :-26 मरीज पोजिटिव मिले मगर दिल को सूकून देने वाली बात ये है कि आज कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या:- 00 रही अब एक नजर जनपदवार कोरोना मरीजों के आंकडों पर डाल लेते है
1ः- देहरादून-13
2ः- हरिद्वार-02
3:- पौड़ी-01
4:- उतरकाशी-00
5:- टिहरी-01
6:- रुद्रप्रयाग-00
7:- नैनीताल-05
8:- चमोली-01
9:- पिथौरागढ़-02
10:- उधमसिंहनगर-00
11:- बागेश्वर-01
12:- चंपावत-00
13:- अल्मोड़ा-00
इसलिए अभी भी मास्क है जरूरी और दो गज की दूरी
More Stories
दून मेडिकल कालेज के खाते मे जुडी एक और बड़ी उपलब्धि, 71 वर्षीय दुबई के गोल्ड वीजा धारक की आँख का किया सफल आपरेशन,
मुख्यमंत्री की सुरक्षा मे तैनात राकेश देवली ने की अपनी सेवा आयु पूर्ण, पुष्कर सिंह धामी सहित पुरे स्टाफ ने दी अपनी शुभकामनाये!
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस और NATF ने अवैध नशे के साथ मुस्ताक़ को बीवी और “उसको”‘ किया गिरफ्तार, दोनों महिलाओ और आरोपी के पास से आठ किलो अवैध गांजा किया बरामद,