August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

थमी नही “करोना” की रफ्तार, आज आये 26 नये मामले देहरादून मे मिले सबसे ज्यादा 13 मामले

 

 

 

 

 

सडको पर भले ही करोना का डर ना दिखाई दे रहा हो मगर करोना अभी जिन्दा है ये हम नही स्वास्थ्य विभाग के आंकडे ब्यान कर रहे है उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए जो आंकडे आज हमे मिले है उनमे पूरे उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा – 103951 तक पहुंच गया है जबकि

उत्तराखंड में स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए कुल मरीज:- 99703 है वही उत्तराखंड में आज तक के कुल एक्टिव केस:-156 रहे और उत्तराखंड मे आज दिन भर मे करोना के कुल :-26 मरीज पोजिटिव मिले मगर दिल को सूकून देने वाली बात ये है कि आज कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या:- 00 रही अब एक नजर जनपदवार कोरोना मरीजों के आंकडों पर डाल लेते है

1ः- देहरादून-13
2ः- हरिद्वार-02
3:- पौड़ी-01
4:- उतरकाशी-00
5:- टिहरी-01
6:- रुद्रप्रयाग-00
7:- नैनीताल-05
8:- चमोली-01
9:- पिथौरागढ़-02
10:- उधमसिंहनगर-00
11:- बागेश्वर-01
12:- चंपावत-00
13:- अल्मोड़ा-00

इसलिए अभी भी मास्क है जरूरी और दो गज की दूरी

You may have missed

Share