
आज दिनांक 8 अप्रैल दिन शनिवार को श्री श्याम प्रेमी परिवार द्वारा 2023 तृतीय श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन पेटलनगर के एक वैडिंग प्वाइंट में बडी धूमवास एवं उल्लास के साथ मनाया गया जिसमे देहरादून के सैकडो श्याम प्रेमियो ने इस आयोजन मे भाग लिया।

आयोजक श्री श्याम प्रेमी परिवार के गढी कैन्ट देहरादून के दीपक गर्ग, अंकुश अग्रवाल,अरविंद तायल,सचिन गुप्त आकाश वालिया,मयंक अग्रवाल शिवम अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, संजय अग्रवाल ,वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंघल,अनिल मित्तल, सहित सैकडो श्याम प्रेमी परिवर मौजूद रहे। इस भजन संध्यपु मे मेरठ से आये नितिन गुप्ता, पुलकित शर्मा कानपुर, कुमारी पिंकी नारायणा बरेली,इत्यादी भजन गायको ने श्याम बाबा के भजनो पर सभी श्याम प्रेमियो को झूमने पर मजबूर कर दिया ।


More Stories
आगामी नववर्ष तथा क्रिसमस त्यौहार हेतु दून पुलिस है तैयार, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में आगामी क्रिसमस एंव नववर्ष के दृष्टिगत महत्पूर्ण स्थानों पर चैकिंग हेतु लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल
मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का किया शुभारंभ शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव- मुख्यमंत्री
देवभूमि रजत उत्सव – 25 साल का सफर बेमिसाल, निरंतर प्रगति पथ पर उत्तराखंड, रजत उत्सव संग सुरक्षित शीतकालीन यात्रा का संकल्प