आज दिनांक 8 अप्रैल दिन शनिवार को श्री श्याम प्रेमी परिवार द्वारा 2023 तृतीय श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन पेटलनगर के एक वैडिंग प्वाइंट में बडी धूमवास एवं उल्लास के साथ मनाया गया जिसमे देहरादून के सैकडो श्याम प्रेमियो ने इस आयोजन मे भाग लिया।
आयोजक श्री श्याम प्रेमी परिवार के गढी कैन्ट देहरादून के दीपक गर्ग, अंकुश अग्रवाल,अरविंद तायल,सचिन गुप्त आकाश वालिया,मयंक अग्रवाल शिवम अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, संजय अग्रवाल ,वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंघल,अनिल मित्तल, सहित सैकडो श्याम प्रेमी परिवर मौजूद रहे। इस भजन संध्यपु मे मेरठ से आये नितिन गुप्ता, पुलकित शर्मा कानपुर, कुमारी पिंकी नारायणा बरेली,इत्यादी भजन गायको ने श्याम बाबा के भजनो पर सभी श्याम प्रेमियो को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
More Stories
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !
हरिद्वार की गंगनहर पुलिस ने गौ हत्या के आरोप में दो महिलाओ सहित एक पुरुष को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से करीब एक कुंतल गौ मांस किया बरामद,एसएसपी हरिद्वार ने फिर दोहराया गौ तस्करी और गोकशी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी !
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत