December 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने “अग्निशमन सेवा सप्ताह” का शुभारम्भ कर अग्निशमन रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।

 

राजेन्द्र शिवाली ( राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

कोटद्वार। प्रत्येक वर्ष की भाँति आज अग्निशमन सेवा सप्ताह के पहले दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की परवाह किए बगैर देश के नागरिकों की सुरक्षा करते हुए शहीद होने वाले दिवंगत फायर सर्विस कार्मिकों को फायर स्टेशन कोटद्वार में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल, फायर यूनिट श्रीनगर में क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल एवं फायर स्टेशन पौड़ी में समस्त फायर कार्मिकों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि थी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती चौबे ने कहा कि 14 अप्रैल 1944 को बॉम्बे बन्दरगाह में एक जहाज पर अचानक आग लगने पर उसमें रखा काफी मात्रा में विस्फोटक एवं युद्ध उपकरण को बचाने के प्रयास में भीषण अग्निकाण्ड पर काबू पाने के दौरान 66 अग्निशमन कार्मिकों ने अपने प्राणों की आहूति दे दी थी।

तब से भारत सरकार द्वारा 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा सप्ताह के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया था, जो कालान्तर में 14-20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान पूरे सप्ताह आगजनी की घटनाओं की रोकथाम एवं बचाव के सम्बन्ध में व्यासायिक व औद्योगिक संस्थानों, फैक्ट्रियों, होटलों, अस्पतालों एवं स्कूलों आदि में जाकर आमजन को जागरूक किया जाता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा फायर सर्विस के वाहनों, कार्मिकों एवं गुरू राम राय स्कूल के छात्र-छात्राओं की रैली को प्रचार-प्रसार हेतु हरी झड़ी दिखाकर अग्निशम सप्ताह का शुभारम्भ कर रवाना किया गया।

You may have missed

Share