वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिह कुंवर ने देहरादून के 2 चौकी प्रभारियों सहित 13 दारोगाओं के ट्रांसफर की लिस्ट आज जारी कर दी जिसमे संजीत कुमार को ISBT चौकी प्रभारी और प्रमोद कुमार को आईटी पार्क चौकी प्रभारी बनाया है वही Si कमल सिंह रावत को SSI बसंतविहार बना कर भेजा तो Si प्रवीण पुंडीर को SSI प्रेमनगर थाना का कार्यभार दिया गया है si जितेन्द्र राणा को मसूरी तो अन्य दारोगाओं की कुछ इस तरह हुई पोस्टिंग की है पूरी जानकारी के लिए लिस्ट देखे
More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत उत्तराखण्ड के 8 लाख 28 हजार 787 लाभार्थी किसान परिवारों को 184.25 करोड़ रुपये की धनराशि की गई हस्तांतरित