September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की रानीपुर पुलिस ने मनोकामना मंदिर मे चोरी करने के आरोप मे रहीम को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से मंदिर से चुराए ज़ेवर आदि किये बरामद l

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार ) हरिद्वार

हरिद्वार की कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मनोकामना मंदिर में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं पकडे गई आरोपी के पास से चोरी के आभूषण बरामद कर लिए हैं प्राप्त सुचना के आधार पर दिनांक 23.02.2025 को कोतवाली रानीपुर पर वादी पं0 आचार्य प्रेमदत्त भट्ट पुत्र विजयवाम नि0 पुजारी मनोकामना मन्दिर रानीपुर हरिद्वार द्वारा सूचना कि दिनांक 20.02.2025 की रात्री मे बी0एच0ई0एल0 सी0आई0एस0एफ0 गेट के पास स्थित मनोकामना मन्दिर में अज्ञात चोर द्वारा मन्दिर की मूर्ति में लगे चाँदी के आभूषण कीमती करीब 5000 रू0, वस्त्र व दानपात्र से 3000 रू0 चोरी कर लिया गया है । सूचना पर तत्काल थाने पर मु0अ0सं0 75/25 धारा 305 BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया ।”

घटना के खुलासे में जुटी रानीपुर पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी, सीसीटीवी कैमरो का अध्ययन करते हुये कल दिनांक 28.02.2025 की रात्रि को टिहरी बिस्थापित रपटे के पास से अभि0 *1- अब्दुल रहीम पुत्र सज्जाद निवासी जामा मस्जिद के पास रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र-21 वर्ष* को मन्दिर से चोरी किये गये 02 छत्र, 01 माला, 01 जोड़ी बाली एंव 12,00 रू0 नगदी के साथ दबोचा गया।

 

मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) BNS की वृद्धि की गयी ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

1- अब्दुल रहीम पुत्र सज्जाद निवासी जामा मस्जिद के पास रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र-21 वर्ष

 

*बरामदगी-*

1- 02 छत्र, 01 माला, 01 जोड़ी बाली एंव 12,00 रू0 नगदी

 

*पुलिस टीम-*

 

1. SHO रानीपुर कमल मोहन भण्डारी

2. अ0उ0नि0 नन्दकिशोर

3. हे0का0 300 प्रदीप

4. कानि0 1098 उदय चौहान

Share