सुनील कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
*मा0 मुख्यमन्त्री महोदय उत्तराखण्ड* द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में चलाये गए *“Drug Free Devbhoomi”* मिशन अभियान के अन्तर्गत *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद मीणा के निर्देश* पर सभी थाना प्रभारी द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में *क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री सुमित पांडेय के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण सैनी के नेतृत्व* में पुलिस टीम द्वारा *तुमड़िया डाम क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों /अवैध शराब का निर्माण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही* के दौरान पुलिस टीम द्वारा दि0 09.04.25 को दौरानै चैकिंग *तुमड़िया डाम के टापुओ व किनारो पर अवैध रूप से लगायी गयी 04 अदद भट्टियो को नष्ट* करते हुए *मौके पर लगभग 15,000 लीटर लहन को नष्ट* किया गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी मालधनचोड़
2- कानि0 अशोक कम्बोज
3- कानि0 गोविन्द सिह
ग्राम प्रहरी आनन्द सिह
More Stories
प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून समेत कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी के आदेश
देहरादून के सहस्त्र धारा में बदल फटने से मची तबाही, एक पुल दर्ज़ेनो दुकाने कई होटल हुए जमीदोज़,भारी बारिश के दौरान दो लोगो के गायब होने की सुचना,एस डी आर एफ और राहत बचाव दल मौके पर रवाना, एसडीएम कुमकुम जोशी पहुंची मौके पर डीएम सविन बंसल खुद ले रहे पल पल की खबर, देखिये वीडियो !
मुख्यमंत्री धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की शिष्टाचार भेंट, राज्य के आर्थिक विकास, बैंकिंग विस्तार और डिजिटल वित्तीय समावेशन पर की चर्चा