January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

चौकीदारी के लिए रक्खा परिवार ही निकला चोर ,मालिक के लाखो का सामान बेच दिया कबाडी को,कमाई के 92000 रूपयो सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार, पाईप जलाकर बेच देते थे कबाडी को अंदर का पीतल, सीसीटीवी ने कर दिया भंडाफोड।

राजीव भार्गव (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून

*कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, प्लास्टिक पाईप व फिटिंग के गोदाम से संयुक्त रुप से चोरी करने वाले चौकीदार दम्पति को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्त गणो के कब्जे से 90,200/-रु0 नगदी, व 76 जले हुए पीतल के रिंग, व 100 MTA सॉकेट (पीतल/प्लास्टिक) के किये गये बरामद ।*
*==========================*

*घटना का विवरण–*

*==========================*

दिनांक 01-04-2023 को वादी श्री चेतन मुनियाल पुत्र श्री जगदीश चन्द मुनियाल निवासी 06 सहारनपुर रोड जनपद देहरादून द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरा सहारनपुर रोड पर प्लास्टिक पाईप व फिटिंग के सामान का होल सेल व्यापार का गोदाम है मैने गोदाम मे सामान की सुरक्षा के लिए लाल सिह व उसकी पत्नी अरुणा को चौकीदार रखा था और वहीं पर उन्हे एक कमरा भी दे रखा था और यह दोनो गोदाम मे रखे सामान की चौकीदारी करते थे कुछ दिन से गोदाम मे सामान बहुत कम दिखाई दे रहा था जब हमने दिनांक-31-03-2023 को अपने गोदाम के CCTV कैमरे चैक किये तो लाल सिह व उसकी पत्नी सामान को चोरी करते हुए अपने कमरे मे ले जाते दिखाई दे रहे है । इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर मे दोनो पति पत्नी के विरुद्व मु0अ0सं0-162/2023 धारा 381 भादवि पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 ओम प्रकाश के सुपुर्द की गई ।

*==========================*

उक्त क्रम मे *श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून श्री दलीप सिह कुँवर* द्वारा वैधानिक कार्यावाही करने के निर्देश दिये गये । जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी सदर श्री पंकज गैरोला के निकट प्रयवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर श्री सूर्य भूषण नेगी द्वारा पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई ।

*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः –*

*==========================*

पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर घटना स्थल के आस-पास लगे CCTV कैमरो को चैक किया गया तो वादी द्वारा अपने गोदाम के सामान की सुरक्षा के लिए रखे चौकीदार लाल सिह व उसकी पत्नी अरुणा समान को चोरी करते हुए ले जाते दिखाई दे रहे है जिनसे पूछताछ करने पर दोनो ने संयुक्त रुप से बताया कि हमारी मुलाकात एक कब्बाडी से हो गई थी जिसने बताया कि पाईप ज्वाईन्ट करने वाले MTA शॉकिट के अन्दर पीतल के रिंग होते है जो कि बाजार मे अच्छे दाम मे बिक जाते है लेकिन आपको प्लास्टिक के पाईप जलाकर हमे केवल पीतल के रिंग देने होगे फिर हम पति पत्नी ने सोच लिया था कि हम प्रत्येक दिन गोदाम से एक पेटी पाईप चोरी कर रात्रि को अपने कमरे मे चूल्हे मे जलाकर पीतल की रिंग निकाल कर अगले दिन फेरी वाले कब्बाडी को बेच देते थे जिनका नाम पता हम नही जानते है हमारी ठिक ठाक कमाई होने लगी थी जिसमे कुछ जलाये शॉकिट व कुछ बिना जले MTA शॉकिट अन्दर प्लास्टिक के कट्टे मे रखे है तथा जो माल हम पहले बेच चुके है उससे कमाई गई रकम हमने अन्दर कमरे मे छुपा रखी है दुकान मालिक को साथ ले जाकर दोनो पति पत्नी से 90,200/-रु0 नगदी, व 76 जले हुए पीतल के रिंग, व 100 MTA सॉकेट (पीतल/प्लास्टिक) के बरामद किये गये बरामद माल कब्जे पुलिस लिया गया अभियुक्त गणो को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*

*==========================*

1- लाल सिह पुत्र हुकुम सिह निवासी 47 EWS MDDA कालोनी कांवली रोड थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र 50 वर्ष ।
2- अरुणा पत्नी हुकुम सिह निवासी 47 EWS MDDA कालोनी कांवली रोड थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र 48 वर्ष ।

*अभियुक्त गणो से बरामदगी का विवरणः-*

*==========================*

1- समान बेचकर कमाई गई नगदी -90,200/-रु0
2- जले हुए पीतल के रिंग-76
3- MTA सॉकेट (पीतल/प्लास्टिक)-100

*पुलिस टीम -*
*==========================*

1-उ0नि0 श्री ओम प्रकाश चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-कानि0 राहुल कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-कानि0 सन्दीप कुमार कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4-कानि0 अरुण कुमार कतोवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
5-महिला कानि0 मन्जू कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

You may have missed

Share